Skip to main content

Etawah News: आज का अखंड भारत सरदार पटेल की देन: प्रो. रामगोपाल

ब्यूरो संवाददाता 

इटावा : देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल ने समूचे राष्ट्र को जोड़ने तथा अखंड बनाने में अप्रतिम एवं अविस्मरणीय योगदान दिया और आज का अखंड भारत सरदार पटेल की ही देन है।

ये विचार उ. प्र. सरदार पटेल विचार मंच के तत्वावधान में कर्मक्षेत्र महाविद्यालय में आयोजित हुए सरदार पटेल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जो संघर्ष से निकल कर आने वाले नेता होते हैं, उनका कद किसी भी प्रधान मंत्री से ऊंचा होता है। सरदार पटेल भी किसी एक जाति, धर्म के नहीं बल्कि सभी भारतीयों के महान नेता थे, इसीलिए उन्हें राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी माना जाता है। देश के बटवारे के समय अगर उन्होंने अपने बौद्धिक कौशल से उस समय की छह सौ रियासतों का भारत में विलय न कराया होता तो आज वे छह सौ रियासतें स्वतंत्र राज्य के रूप में देश को उस तरह कोढ़ग्रस्त कर रही होती, जैसे किसी शरीर में सौ फोड़े होने पर कष्ट होता है।

उन्होंने शिक्षकों और विद्यार्थियों का विशेष रूप से आह्वान करते हुए कहा कि आज लोकतांत्रिक आजादी भी खतरे में आ गई है। चारो तरफ भय और आतंक का माहौल है, इसलिए नफरत फ़ैलाने वाली निरंकुश सत्ता के झूठ और मायाजाल में न आते हुए देश को सर्वोपरि मानकर इस व्यवस्था को भी बदलने की अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक आशीष पटेल तथा कुर्मी समाज के उनके सभी सहयोगियों का विशेष धन्यवाद भी किया कि वे प्रतिवर्ष ही पटेल जयंती का आयोजन कर नई पीढ़ी को भारत के ऐसे महान नेता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से परिचित कराने का काम करते हैं।

समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं टांडा (अंबेडकर नगर) के विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल अखंड भारत के निर्माता थे और हिंदुस्तान के नक्शे में सरदार पटेल का चेहरा दिखता है। गंगा जमुनी संस्कृति भी उन्हीं की देन है, लेकिन आज की हुकूमत उनके सपनों का चकनाचूर कर रही है। दूसरा पटेल अब पैदा नहीं हो सकता। पटेल के बाद चौ. चरण सिंह और नेताजी मुलायम सिंह यादव भी उन्हीं के दिखाए गए रास्ते पर चले। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित युवा समाजवादी नेता एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर ने कहा कि पिछले तेईस सालों से लगातार सरदार पटेल की जयंती मनाने की परंपरा कायम रखकर आशीष पटेल और उनके समाज के युवा साथियों ने सराहनीय काम किया है। पटेल जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों का सपने समाजवादी ही पूरा कर सकते हैं। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ज्योति गुप्ता ने भी विचार रखे।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे केके कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेंद्र सिंह ने सरदार पटेल के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा तत्कालीन रियासतों का भारत में कराए गए विलय कार्यवाई की विस्तार से चर्चा की कार्यक्रम को अध्यक्ष प्रबंध समिति विजय शंकर वर्मा,अध्यक्ष शिक्षक संघ प्रो शिवराज सिंह यादव ने भी संबोधित किया।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि प्रो. रामगोपाल यादव ने पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ,आदित्य यादव अंकुर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल,कार्यक्रम संयोजक आशीष पटेल,जिला। अध्यक्ष सपा गोपाल यादव के साथ पक्का तालाब चौराहे पर स्थापित सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया, जहां उनका जमकर आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़े बजाकर भव्य स्वागत किया गया। मंच पर लगाई गई विशाल एलसीडी पर अपने अदम्य सहयोग से मूर्ति स्थापना कराने वाले समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव के संदेश को भी सुनाया गया।

कार्यक्रम में युवा कलाकारों द्वारा देशभक्ति से जुड़े नृत्य गीत की भी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। उ. प्र. सरदार पटेल विचार मंच की ओर से एक सौ से भी ज्यादा गरीब महिलाओं को सम्मान स्वरूप वस्त्र के रूप साड़ियां भेंट में दी गईं। कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए मेजर अवधेश कुमार, कै. सुनील सिंह सेंगर ,रामरूप,नरेश को अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। संयोजक आशीष पटेल एवं आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने सभी अतिथियों का पटेल प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। मुख्य अथिति प्रो रामगोपाल का बजनी माला पहनाकर पूर्व सभासद आशीष पटेल,अतुल वर्मा मैनेजर पूर्व सभासद सचिन वर्मा,सचिन सोमनाथ,शेरू वर्मा,मनोज,आलोक पटेल ने अभिनंदन किया।

कार्यक्रम का संचालन योगेश वर्मा एवं आशीष पटेल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को सफल बनाने मेंप्राचार्य महेंद्र सिंह कमलापति वर्मा, डा समित वर्मा,सचिन।सोमनाथ,पूर्व सभासद सचिन,शेरू, प्राणेष वैध ,प्रो ओमकुमारी,धर्मवीर बिट्टू,वीरू भदौरिया,संजय शुक्ला,अरविंदयादव,सतेंद्र यादव,बृजभूषण लाल वर्मा,देशराज वर्मा,पूर्व सभासद विमल वर्मा,पूर्व सभासद अतुलेष पटेल,सुनील पटेल डेविड,निशांत वर्मा,योगेश वर्मा,बल्लू वर्मा, बिम्मू वर्मा,उमेश वर्मा,पिंटू वर्मा,श्रीपति वर्मा.आदि. का सहयोग रहा।

समारोह में पूर्व सांसद प्रेमदाश कठेरिया,पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य,पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील यादव,प्रधान चंदगीराम यादव,कुलदीप गुप्ता संटू,संतोष यादव,भुल्लन चौहान, टंटी यादव,मंजेश यादव,विमलेश यादव,आलोक दीक्षित, के के यादव,सीमा यादव,आशीष राजपूत आदि नेता एवम कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...