ब्यूरो संवाददाता
इटावा: खण्ड शिक्षा अधिकारी सैफई सर्वेश कुमार द्वारा ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत छात्र छात्राओं को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण प्रारम्भ करने एवम सर्वोत्तम कैडट रैली के तैयारी कराने के निर्देश प्रदान किए गए है ।
भारत स्काउट और गाइड द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय बौराइन विकासखंड सैफई में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रथम सोपान जांच शिविर के समापन हुआ। यह जानकारी पंकज कुमार सिंह चौहान एवं सचिव रविंद्र सिंह यादव द्वारा संयुक्त रूप से दी गयी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में दिशाओं का ज्ञान, टीम भावना से कार्य करना, प्राथमिक चिकित्सा ,कम्पास का ज्ञान, रस्सी के कार्य, ट्रुप मीटिंग ,दीक्षा संस्कार, अनुमान लगाना,टेंट निर्माण इत्यादि का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान अध्यापिका सुलेखा सक्सेना द्वारा बच्चों के टेंट बनाने की सराहना की गई। संकुल शिक्षक अनुपम कौशल ने कहा कि यह प्रशिक्षण छात्र छात्राओ को सहयोग करने कि प्रेरणा देता हैं। मंजू भदौरिया ने बच्चो द्वारा बने बिना वर्तन के भोजन की सराहना की। शिविर में प्रशिक्षक ब्लॉक स्काउट मास्टर कमलेश कांत, अनुपम कौशल, हरिओम कश्यप, निधि गुप्ता द्वारा प्रशिक्षण दिया गया शिविर के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुलेख सक्सेना, अच्युत कुमार त्रिपाठी जिला स्काउट मास्टर , अंजना प्रजापति, नितिन दुबे, सुनील कुमार ,अर्पण गुप्ता,मंजू भदौरिया, आरती ओमरे, आदि लोगों द्वारा बच्चो का उत्साहवर्धन किया गया।
Comments
Post a Comment