ब्यूरो संवाददाता
इटावा : अग्रवाल महिला संगठन ने दीपावली मेले का आयोजन ध्रुव वाटिका में किया। इस मेले में चटपटी चाट के साथ भेलपुरी , डोसा,ढोकला, मोमोज,दही बडे, पानी-पुखरी,आदि खाने पीने के स्टाल महिलाओ ने लगाये । कॉस्मेटिक के स्टाल पर महिलाओ की भारी भीड देखने को मिली । हाथ का बना सजावटी सामान , जिसमें बंदनवार,दिये के अतिरिक्त दीपावली के शुभ लाभ लोगों महिलाओं को पसंद आये और जमकर खरीदारी की गयी।
बच्चों और महिलाओं के मनोरंजन के लिए गेम के स्टाल लगाये गये , जिसमें महिलाओ ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। सूट साड़ी के साथ घरेलू सामान जैसे पायदान, कुशन आदि की खरीदारी महिलाओ ने त्योहार के अवसर पर खूब की । अग्रवाल महिला संगठन की अध्यक्ष शिखा मित्तल एवं मंत्री संगीता बंसल , कोषाध्यक्ष अंजू अग्रवाल और कार्यकारिणी सदस्यों के अथक परिश्रम से सफल आयोजन संपन्न हुआ।
संगीता मित्तल ने कहा इस प्रकार के मेले लगाने का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है उनकी हाथ की बनी वस्तुओं अधिक लोगों तक पहुचें साथ ही तनाव भरी जिंदगी में मिलकर कुछ तनाव कम करना और हर्ष उल्लास के साथ जीवन व्यतीत करें।
Comments
Post a Comment