ब्यूरो संवाददाता
इटावा : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेंट मेरी इंटर कॉलेज इटावा के प्रांगण में फादर ईसाक जैकब मेमोरियल इंटर स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता 2023 सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के अध्यक्ष सम्माननीय फादर थॉमस पदियथ (ऑक्सीलियरी बिशप शमशाबाद - इटावा राजस्थान क्षेत्र) रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की के रूप में एसडीएम चकरनगर ब्रह्मानंद उपस्थित रहे। फादर शाजी (प्रोक्यूरेटर अर्चडिओसेस आगरा) ने क्विज़ मास्टर की भूमिका में प्रतियोगिता का सफल संचालन किया।
सर्वप्रथम सुश्री स्टेफी मारिया वर्गीस ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और दिवंगत फादर ईसाक को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद अध्यक्ष महोदय ने अपना संदेश देकर दिवंगत फादर के कृतित्व तथा व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसके बाद प्रार्थना सभा में सभी धर्मों की प्रार्थनाएं हुईं। तदुपरांत फादर शाजी के नेतृत्व में क्विज़ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें सेंट मेरी इटावा ने शानदार 110 पॉइंट्स के साथ प्रथम, सेंट पीटर्स जसवंतनगर ने 75 पॉइंट्स के साथ द्वितीय और सेंट एंथोनी फतेहगढ़ ने 60 पॉइंट्स के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
प्रतियोगिता के बाद मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में बच्चों को कठिन परिश्रम से आगे बढ़ने का संदेश दिया। तत्पश्चात प्रोफिशिएंसी और स्कॉलरशिप तथा अन्य पुरूस्कारों का वितरण माननीय मुख्य अतिथि एवं विद्यालय समिति के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन सुश्री दीपा ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त शैक्षिक स्टाफ उपस्थित रहा।
Comments
Post a Comment