ब्यूरो संवाददाता
इटावा: पर्यावरण छात्र संसद की ओर से पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। लोगों से आवाहन किया गया कि वह पौधे लगाए तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय ने पौधे लगाते हुए कहा कि पौधे लगाने के साथ ही पौधों के बड़े होने तक उनकी हिफाजत भी करें इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्य करते रहे। पर्यावरण छात्र संसद के संयोजक डॉक्टर कैलाश यादव संजय सक्सेना माधवेन्द शर्मा जल संरक्षक निर्मल सिंह ने भी पौधे लगे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी के कैंप कार्यालय पर रुद्राक्ष पीपल, बरगद आदि के पौधे लगाए गये।
डॉक्टर कैलाश यादव ने बताया कि पर्यावरण छात्र संसद की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। न सिर्फ पौधारोपण किया जाता है बल्कि उन पौधों का पालन पोषण और संरक्षण भी किया जा रहा है इसके साथ ही नई पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। संजय सक्सेना ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही प्रदूषण कम करने के लिए भी लगातार कार्य किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment