ब्यूरो संवाददाता
इटावा : शहर के मोहल्ला लालपुरा में दिन दहाड़े चोरों ने नाले के रास्ते बेसमेंट की खिड़की तोड़कर घर में रखी ज्वैलरी और नगदी चुराने की घटना को अंजाम दिया, जिससे पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल हो गया है।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची थाना कोतवाली पुलिस ने मुहल्ले में लगे सीसी टीवी कैमरे चेक किये जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति नाले में जाता हुआ और कुछ समय बाद वापस आता हुआ दिखाई दिया। घटना की जानकारी देते हुए गृह स्वामिनी सोनल तिवारी ने बताया कि 18/10/2023 की दोपहर को लगभग 11 बजे वह अपने पैतृक घर पर गयीं थी जहाँ उनके ताऊ जी की बरसी थी। यह वारदात वाले घर से मात्र दस बारह घर की दूरी पर है और दोपहर लगभग डेढ बजे जब वह वापस लौटीं तो घर में अस्त व्यस्त सामान् देखा। तलाश करने पर पाया कि घर के तल घर की खिड़की टूटी थी और घर में रखी ज्वैलरी और नगदी गायब थी जिसमें चार सोने की अँगूठी, एक जोड़ी टॉपस्, एक जोडी कुंडल और एक जंजीर तथा लगभग 11800 रु थे।
पीड़ित ने ऑनलाइन एफआईआर के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करवा दी है और पुलिस अधिकारियों से चोर तथा चोरी की घटना का पता लगाने की गुहार लगायी है।
Comments
Post a Comment