संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर : मॉडल तहसील सभागार में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस, आई 24 शिकायतों में 1 का निस्तारण मौके पर किया गया।
शनिवार को मॉडल तहसील सभागार में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी दीपशिखा सिंह समेत एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। उन्होंने शिकायतों से जुड़े अधिकारियों से शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा में करने के निर्देश दिए। कुल 24 शिकायतों में से सिर्फ एक का मौके पर निस्तारण किया गया। अधिकारियों ने समाधान दिवस में आने वाले फरियादियों की एक-एक कर शिकायतों को सुना। सबसे अधिक शिकायतें राजस्व विभाग से जमीन पर कब्जा, मेड बंदी, जमीनी पैमाइश आदि की थी।
अधिकारियों ने शिकायतों से जुड़े अधिकारियों से शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का निस्तारण तय समय सीमा में करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, सीओ अतुल प्रधान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment