संवाददाता: मनोज कुमार
इटावा: यूपी राज्य सरकार के बिजली विभाग द्वारा चलाए गए एक मुश्त समाधान योजना (OTS) 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलाई जा रही है जो लोग किन्ही कारणों से अपना घरेलू बिजली बिल, निजी नलकूप बिल, औद्योगिक बिल आदि समय से जमा नहीं कर पाए है। उनके लिए सरचार्ज मिला करके जो बहुत ज्यादा हो गया था इस लोगो के बिजली बिल का समाधान करने के लिए योजना चलाई चलाई जा रही है। यह योजना तीन चरणों में चलाई जा रही है।
जसवंतनगर के सदर बाजार में स्थित आराध्य जनसेवा केंद्र पर विद्युत विभाग की ओर से सोमवार को कैंप लगाया गया। इसमें एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत क्षेत्र के विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं ने लाभ लिया। इस दौरान विद्युत बकायादारो ने करीब एक लाख रुपये जमा कराकर सरकार द्वारा चलाई जा रही एकमुश्त समाधान योजना यानी ओटीएस योजना का लाभ उठाया। देर शाम नगर के मुहल्ला फक्कड़पुरा में विद्युत सरचार्ज कैंप लगाया गया यहां के स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं को इस योजना की जानकारी प्राप्त की।
सरकार द्वारा दी जा रही इस छूट का लाभ आप आराध्य वन स्टॉप शॉप CSC जनसेवा केंद्र सदर बाजार पर ले सकते हैं व जुर्माना, अनावश्यक विभागीय कार्यवाही से बच सकते हैं। इस दौरान एक्सईएन राजीव कालरा, एसडीओ एके सिंह जेई कौशल पांडेय के मौजूदगी में यहां कैंप लगाया गया। विद्युत विभाग कर्मियों ने एकमुश्त समाधान के लिए लोगों को कैंप तक लाकर बकाया बिल जमा कराया। यही अधिकारियों ने समस्याओं का निवारण भी किया। कैंप में दर्जनों लोगों के समस्याओं का निवारण किया गया।
Comments
Post a Comment