संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर : एस.डी.कांवेंट पब्लिक स्कूल के 5 बच्चों ने जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए हुई प्रवेश परीक्षा को पास किया है। बच्चों के चयन पर विद्यालय में खुशी का माहौल है।
नगर के नहर पुल समीप बलरई मार्ग परस्थित एस.डी पब्लिक कांवेंट स्कूल के प्रधानाचार्य रामानन्द सिंह चौहान ने बताया कि विद्यालय के कक्षा पांच के 5 बच्चे प्रियांशी, सनी, सूर्यान्शी सिंह चौहान, अनमोल, चाहत यादव ने जारी तृतीय सूची के अनुसार नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास कर कक्षा छह में प्रवेश के लिए चयन होने से उनके परिवार औऱ क्षेत्र के साथ सभी मार्गदर्शकों का नाम रोशन किया है। नवोदय विद्यालय में कक्षा छह के लिए प्रवेश परीक्षा गत 29 अप्रैल को हुई थी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी प्रथम व द्वितीय सूची में इसी सत्र परीक्षा का रिजल्ट घोषित हुआ था जब 20 बच्चे पास हुए थे।
इसके अलावा जनपद के स्कूलों से परीक्षार्थी प्रतीक्षा सूची में बचे हुए थे उन्हीं में से एस.डी.कांवेंट स्कूल के फिर से 5 बच्चे का चयन हुआ इस तरह अभी तक 25 बच्चों का इस सत्र में हो चुका है। बताते चले कि जनपद के जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सबसे सर्वाधिक बच्चों का प्रवेश दिलानेवाला एस.डी.कांवेंट स्कूल बच्चे हर वर्ष सफलता प्राप्त कर रहे हैं। पुनः बच्चों का चयन होने से विद्यालय में खुशी का माहौल है। सफल बच्चों को पी.एस.मेमोरियल पब्लिक स्कूल रेलमंडी व एसडी कांवेंट पब्लिक स्कूल प्रबंधक अर्चना सिंह चौहान सहित प्रधानाचार्य रामानंद सिंह चौहान व राम मोहन शर्मा, यदुवीर सिंह छोटे यादव, विवेक परिहार, नरसिंह चौहान, डॉक्टर काजल चौहान, आदित्य चौहान, लक्ष्मी तोमर,रिया चौहान, प्रीती यादव, भावना बघेल, एकता आदि द्वारा सम्मानित किया।
Comments
Post a Comment