संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर : भोगनीपुर गंग नहर बलरई से निकले रजवाहा (बम्बा) में धीमी गति से हो रहे सफाई के काम को लेकर किसान काफी परेशान हैं। उनका कहना है कि जब गेहूँ की बुबाई का समय चल रहा है और सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता है तब सफाई की जा रही है उससे ज्यादा परेशानी सड़क पर एकत्रित मिट्टी व मूँज डाल दी गई है जिससे रोजाना दर्जनों बाइक सवार चोटिल हो रहे हैं रजवाहा से निकाली गई मिट्टी और मूँज न हटाने के कारण रास्ता लगभग बंद सा हो गया है।
इस सड़क मार्ग से बलरई होते हुए दर्जनों गाँव व भदान, फिरोजाबाद, के अलावा लखनऊ एक्सप्रेस वे के साथ आगरा जिले के बाह के लिए हजारों लोगों का मोटरसाइकिल व कार से आना जाना रहता है लेकिन सड़क पर पड़ी हुई मिट्टी और मूँज से हादसे हो रहे हैं जिसमें बाईक फिसलने से कई लोग चोटिल हो रहे हैं। मिट्टी और मूँज के कारण लोगों को राह निकलना दूभर हो रहा है।
मिट्टी उड़ने से आँखों में भर जाती है कभी कभी धुंध छा जाती है मिट्टी उड़ने से रजवाहे की सफाई का जो काम किया जा रहा है। वो समुचित तरीके से काम न होने के कारण लोगों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। काम कराने वाली कार्यदायी संस्था के कर्मचारी जेसीबी मशीन से साफ सफाई करने के दौरान जगह जगह पर सड़क किनारे मिट्टी डाल देते हैं। लेकिन मिट्टी न हटने से आम जनमानस को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बोले जिम्मेदार
जब इस संबंध में एसडीएम दीप शिखा सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि संबंधित भोगनी गंग नहर विभाग के अधिकारियों कोअवगत करा दिया गया है बहुत जल्द ही इस समस्या का निदान करा दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment