ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर : सेन्ट पीटर्स सी० से० स्कूल जसवंतनगर में सिल्वर जुबली सेलीब्रेशन का शानदार आयोजन किया गया। क्रार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि मार जोसफ पेरूम्थोटट्म ( मेट्रोपोलिटन आर्च विशप ऑफ चंग्नाचेरी ) विशिष्ट अतिथि, श्रद्धय डॉ राफीमंजली ( आर्च विशप ऑफ आगरा), परम आदरणीय अल्बर्ट डिसूजा (आर्च विशप इमेरिटस ऑफ आगरा ), आदरणीय मार थोमस पाडियथ (ऑग्जिलरी विशप ऑफ इटावा- जयपुर) जसीन्था सिबेस्टियन एन०एस० ( सुपीरियर जनरल) ने द्वीप प्रज्जवलित करके की। तत्पश्चात स्टेज ओपनिंग में चंद्रयान के मॉडल को शानदार तरीके से उतारा गया। स्कूल प्रिंसीपल फादर थॉमस एजीकार्ड ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अनेका नेक रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ दी। जहाँ छोटे-छोटे बच्चों ने अपने डकलिंग डांस, जापानी डांस से सभी अतिथियों का मन मोह लिया वहीं पर्यावरण संरक्षण और मोबाइल प्रयोग के प्रति जागरूकता जैसे कार्यक्रम से समाज को संदेश दिया।
रंगारंग कार्यक्रमों की श्रंखला में राजस्थानी, देशभक्ति, शिवशक्ति जैसे शास्त्रीय डांस ने दर्शकों की तालियों को रूकने नहीं दिया। वहीं एक स्टेज पर एक साथ 110 बच्चों की आवाज ने गीत प्रस्तुति से दर्शकों को वाह वाह करने पर मजबूर कर दिया इतना ही नहीं बड़े विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किये गये हिन्दी नाटक ने शहर की चकाचौंध की तरफ बढ़ते युवाओं की स्थिति को सुन्दर तरीके से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में सेन्ट पीटर्स के बच्चों ने एक भारत अनोखा भारत को रिदमिक रूप में प्रस्तुत किया, जहाँ स्टेज पर बच्चों की प्रस्तुति थी वहीं ग्राउंड में अभिभावकों के कदम भी नहीं रूके और वे भी डांस करने लगे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की अद्यापिका मालती वर्मा और क्षमा सिंह (डोली) को विद्यालय में उनके 25 वर्ष पूर्ण होने पर सम्मानित किया गया। 25 वर्ष के दौरान कार्यरत, प्रिंसिपल और मैनेजर को भी सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अंत में स्कूल कैप्टन अपूर्वा यादव के द्वारा वोट ऑफ थैंकस स्पीच दी गई। सिल्वर जुबली सेलीब्रेशन की इंचार्ज अनीता जैन ने जानकारी दी कि जैकब सर, डॉली मिस, बिजु सर (स्टाफ सेक्रेटरी) के साथ सभी टीचर्स ने अपनी अपनी जिम्मेदारी को बहुत अच्छे से निभाया।
Comments
Post a Comment