Skip to main content

Etawah News : नगरपालिका के पास नहीं है कूड़ा निस्तारण की जगह

संवाददाता आशीष कुमार 

इटावा/जसवन्तनगर : स्वच्छ भारत अभियान को पलीता लगा रही पालिका । यहां तो अभी तक कूड़ा निस्तारण का कोई इंतजाम ही नहीं हुआ है। नगर पालिका की आयु चालीस वर्ष से अधिक हो चुकी है। नगर का कचरा या तो  नगर में रह जा रहा है या फिर नगर से बाहर सड़कों पर पसरा है।

नेशनल हाईवे को जोड़ता हुआ कचौरा बाईपास और भोगनीपुर गंग नहर के बीच में सड़क किनारे पड़ी नहर विभाग की खाली जमीन पर कचरा घर बना दिया है और उसमें आग लगा दी जाती है जिससे उठने वाले धुओं के गुब्बार से आम जनता को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।न पा पर निस्तारण की स्थाई व्यवस्था न होने से इधर-उधर कूड़ा, कचरा बिखरा है। संसाधन के नाम पर नगर पालिका अभी तक केवल वाहन जुटा पाई है। नगर क्षेत्र का क्षेत्रफल लगभग चारों दिशाओं को मिलाकर 10से 12 किमी की लंबाई चौड़ाई वाले इस नगर में गंदगी हर तरफ पसरी है। प्रतिदिन औसतन कई टन कूड़े की निकासी नगर क्षेत्र  से होती है। इसे अन्यत्र ले जाने की व्यवस्था नहीं है। नगर पालिका के वाहन नगर के बाहर कूड़े का ढेर लगा रहे हैं। महज तीन से चार किमी की दूरी पर कभी हाइवे, कभी किसी गांव के गडढ़े में कूड़ा गिराए जा रहे हैं। वाहन चालक प्रतिदिन उस जगह की तलाश में रहते हैं जहां कूड़ा गिराने पर विरोध न हो।  आबादी तेजी से बढ़ गई। अब नगर के भीतर कूड़ा गिराने की कोई जगह ही नहीं बची। इसलिए हर रोज कूड़ा वाहन नगर के बाहर हाइवे के किनारे,नहर के किनारे, लिंक रोड के किनारे कूड़ा गिराने के लिए रुख करते हैं। जिससे वातावरण दूषित हो रहा है। गंदगी से सड़ांध उठ रही है।कूड़े में आग लगाने से धुँआ उठता है और उस रास्तों से निकलने वाले हजारों लोगों और और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।कचरा और कूड़ा निस्तारण के जो नियम लागू हैं उन पर नगर पालिका ही खरी नहीं उतर रही है। सार्वजनिक स्थानों और आबादी के बीच कूड़ा कचरा डंप ही नहीं किया जा रहा बल्कि जलाया भी जा रहा है। यही नहीं जहां उठाया जाता है वहां कचरा ले जाने वाले वाहनों पर तिरपाल तक नहीं डाला जाता। राह चलते लोगों को सड़ांध के बीच से होकर आना जाना पड़ता है।नियमानुसार कचरा लेकर जाने वाली गाड़ियों पर कूड़ा ऊपर तिरपाल से ढका होना चाहिए। इस नियम का भी नगर पालिका खुलेआम मखौल उड़ा रही है। यहां खुलेआम ट्रैक्टर से कचरा ढोया जाता है उस पर तिरपाल तक नहीं डाला जाता है।

सार्वजनिक स्थानों व सड़क मार्ग के किनारों पर जलाते कचरा 

कचरा शोधन नियमावली के अनुसार आबादी और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा जलाना प्रतिबंधित लेकिन नगर पालिका को ही इसका पालन कराने की जिम्मेदारी भी दे रखी गई है। नगर पालिका के कर्मचारी ही इसका सरेआम उल्लंघन कर रहे हैं। वह झाड़ू कूड़ा सड़कों के बीच जमा करने के बाद उसे उठाने से बचने के लिए वहीं जला देते हैं। इस कूड़े में पालीथिन आदि भी होती है जिससे पर्यावरण प्रदूषण हो रहा है।

प्रतिबंध के बाद हो रहा पालीथिन का प्रयोग

प्रतिबंध के बाद भी पालीथिन का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है। नगर क्षेत्र में जिन जगहों पर नगर पालिका का कूड़ा करकट डलवाया जाता है वहां लगे पालीथिन के ढेर इस बात की गवाही दे रहे हैं कि खुलेआम पालीथिन का प्रयोग किया जा रहा है। पालीथिन के प्रयोग पर प्रभावी नियंत्रण न लगने से पर्यावरण तो प्रदूषित हो ही रहा है। जल निकासी भी अवरुद्ध होती है।प्रतिदिन कई मिट्रिक टन कचरा उत्सर्जित करने वाले इस नगर में सड़कों के किनारे कई जगह कचरों का पहाड़ बनता जा रहा है। हालात यही रहे तो आने वाले समय में इसके गंभीर परिणाम जनता को भुगतने पड़ेगे।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...