ब्यूरो संवाददाता
इटावा : हाफिजे़ बुखारी फाउंडेशन के ज़ेरे एहतिमाम मस्जिद शाह क़मर में (जल्सा) जश्ने मशाइखे चिश्त मनाया गया जिसमें हाफ़िज़ अली हसन ने कुरान शरीफ की तिलावत से जलसे का आग़ाज़ किया सदारत हज़रत मौलाना सैय्यद नवाज़ अख्तर चिश्ती ( चिश्ती मियां ) साहब अस्ताना आलिया समदया दारूल खैर फफूंद शरीफ ने फ़रमाई।
हज़रत ने खिताब के दौरान फरमाया कि इंसान को किसी भी हाल में झूठ नहीं बोलना चाहिए और अपने बच्चों को बचपन ही से तालीम व तेहज़ीब सिखाना चाहिए।
मौलाना इरफान चिश्ती साहब ने तक़रीर में कहा कि इंसान को अपने बुज़ुर्गाने दीन के नक्शे क़दम पर चलना चाहिए उनकी बातों पर अमल करना चाहिए तभी आप कामयाब इंसान कहलाए जाएंगे। इस मौक़े पर मौलाना कमालुद्दीन अशरफी साहब, डॉक्टर शोएब अहमद चिश्ती नईमी साहब, मौलाना अब्दुल वाजिद अशरफी साहब, हाफ़िज़ मोहम्मद अहमद चिश्ती साहब, मौलाना शराफत हुसैन अशरफी साहब, कारी उमर बरकाती, हाफ़िज़ अहमद अकबरी, हाफ़िज़ आक़िब चिश्ती, हाफ़िज़ कफील चिश्ती, हाफ़िज़ राशिद चिश्ती, हाफ़िज़ ज़ुबेर चिश्ती व दीगर उल्माऐ किराम व अवामें अहले सुन्नत ने शिरकत फरमाई।
Comments
Post a Comment