Etawah News : युवा कल्याण विभाग की ओर से विकास खंड बसरेहर में दो दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न
संवाददाता रिषीपाल सिंह
बसरेहर/इटावा : युवा कल्याण विभाग की ओर से विकास खंड बसरेहर में दो दिवसीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण खेल कूद स्टेडियम चौबिया इटावा में किया गया। मुख्य अथिति के रूप में आए विकास खंड अधिकारी यदुवीर सिंह एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी धीरज यादव द्वारा खेल का शुभारम्भ किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान अनिल कुमार और ग्राम सचिव दुर्विजय जी भी मौजूद रहे। जूनियर वर्ग में बालिका वर्ग की 100मी दौड़ में रौनक ने प्रथम एवं राधा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर की बालिका वर्ग में नव्या ने प्रथम एवं खुशबू ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में आयुष माथुर ने प्रथम एवं अजय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर बालक वर्ग में अर्पित ने प्रथम एवं ऋषभ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक सीनियर वर्ग प्रतियोगिता में शिवम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग कबड्डी में कृपालपुर की टीम विजेता रही। सब जूनियर वर्ग में बालक वर्ग की मन भावति कुँवरि जन सहयोगी इंटर कॉलेज बसरेहर की टीम ने जीत हासिल की। बालिका वर्ग की जूनियर कबड्डी में जन सहयोगी की बालिका इंटर कॉलेज की टीम विजेता रही। अन्य सभी प्रतियोगिता में विजेता खिलाडिय़ों को भी मेडल सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता का समापन खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा विजेता खिलाड़ियों सर्टिफिकेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया और साथ ही खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में ब्लॉक पी टी आई अर्चना चौधरी, चित्रा सिंह,राहुल शाक्य,प्रियंका जी,और आलोक जी की अहम भूमिका रही और साथ ही विकास खंड बसरेहर के पीआरडी जवानों के द्वारा सहयोग किया गया।
Comments
Post a Comment