ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर : मौहल्ला मोहन की मड़ैया महेश टेलर के आवास पर संविधान दिवस पर एक संगोष्टी हुई। संगोष्ठी में उपस्थित ओ बी सी, एस.सी., एस टी सेवा समित के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी माधव व प्रदेश सचिव मुन्नेश यादव, समाज सेवी सतीश शाक्य, भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट समाज सेवी जितेंद्र कुमार ,समाजसेवी एवम् पूर्व सभासद मोहम्मद जहीर ,अशोक कुमार, बसपा नेता मो.हासिम खान, असिस्टेंट प्रो. डॉ . धर्मेंद्र कुमार , सुरेश कुमार, मुन्नालाल आदि ने संविधान प्रदत्त अधिकार संबंधी विचारों का आदान प्रदान किया,और एकमत से यह बात स्वीकार की कि संविधान निर्माण के लिए किए गये पूर्वजों के त्याग और बलिदान को ध्यान में रखकर हमें उसे बचाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।
वर्तमान सरकार द्वारा संविधान में किए गये अंधाधुंध संशोधन तथा विमागों का निजीकरण राष्ट्रहित एवं जनहित में नही हैं । हमें आगे बड़कर लोगों को समझाना होगा तथा संविधान बचाने हेतु हर संभव प्रयास करना होगा ,नहीं तो भविष्य में प्रजा तंत्र समाप्त हो जायेगा। हम सबको अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करते हुए संविधान बचाने का हर सम्भ
Comments
Post a Comment