Etawah News :दामाद की पिटाई के बाद ससुरालियों ने पेड पर लटकाया शव, पुलिस ने आत्महत्या समझ कराया पोस्टमार्टम, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
ब्यूरो संवाददाता
इटावा/ऊसराहार : ससुराल गए युवक की पिटाई कर ससुरालियों ने पेड पर लटका कर मार दिया लेकिन औरया पुलिस ने आत्महत्या मान शव का पोस्टमार्टम करा दिया हत्या का मुकदमा न लिखे जाने से नाराज ग्रामीणों ने जब म्रतक का शव गांव पहुचा तो उन्होंने शव ऊसराहार मे किशनी बिधूना मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया अधिकारीयों के हस्ताक्षेप के बाद औरैया पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया तब जाकर तीन घंटे बाद जाम खुल सका घटना के पीछे पत्नी के दूसरे व्यक्ति से अबैध संबध बताए जा रहे हैं
ऊसराहार थाना क्षेत्र के आनंदपुर निवासी नीलेश पाल 22 वर्ष 17 नवंबर को अपनी ससुराल कटैया थाना इंदरगण जनपद कन्नौज गया था बताया जाता है ससुराल मे गोद भराई की रस्म के बाद नीलेश की पत्नी रूबी आनंदपुर निवासी देवेंद्र पाल व अपने भाइयो के साथ अपनी ससुराल पहुची और घर मे रखा जेबर व अन्य सामान व कुछ कागज लेकर वापस हो गयी जब नीलेश के पिता रविन्द ने रूबी से नीलेश की जानकारी ली तो रूबी ने कह दिया आता होगा मुझे पता नही इसके बाद रूबी अपने मायके वापस चली गई सोमबार को नीलेश का शव ससुराल कटैया गांव से कुछ दूर वेला थाना क्षेत्र के डगंरूआपुर के पास खेतो मे शीसम के पेड पर लटका मिला
सूचना पर नीलेश के पिता रविंद्र व ग्रामीण मौके पर पहुंचे पिता ने तुरंत ही अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया और पुलिस से ससुरालवालों व गांव के ही देवेंद्र के विरूद्ध मुकद्दमा लिखाने की गुहार लगाते बताया उसके पुत्र की अबैध सबंधों के चलते हत्या की गई है लेकिन पुलिस ने आत्महत्या मानते हुए मुकद्दमा नही लिखा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया देर रात शव औरैया से गांव आनंदपुर पहुचा तो सुबह सैकडों ग्रामीण एकत्रित हो गए वेला थाने मे हत्या का मुकदमा न लिखे जाने से नाराज नीलेश का शव लेकर ऊसराहार पहुच गए शव को तिराहे पर रखकर साढे नौ बजे जाम लगा दिया जाम की सूचना पाकर प्रशासन मे हडकंप मच गया
सूचना पर थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह सीओ विवेक जावला तहसीलदार मोहम्मद असलम मौके पर पहुच गए और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण हत्या का मुकदमा लिखे जाने की मांग पर अड गए सीओ विवेक जावला ने वेला थानाध्यक्ष व एसपी से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी मौके पर बिधायक प्रतिनिधि ध्रुव यादव ने भी वेला थानाध्यक्ष से फोन पर बात कर मुकदमा दर्ज करने की अपील की मौके पर जिला पंचायत सदस्य गीतम पाल सिंह भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल राज सिंह जितेंद्र पाल भी पहुच गए बढते दबाव के बाद वेला थाने मे तीन घंटे बाद नीलेश की पत्नी रूबी ससुर महाबीर शाले राहुल व रोहित निवासी कटैया थाना इंदरगण जनपद कन्नौज एंव देवेन्द्र निवासी आनंदपुर थाना ऊसराहार के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया तब जाकर तीन घंटे बाद साढे बारह बजे जाम खुल सका
ब्लॉक प्रमुख चीनी यादव, ताखा मण्डल अध्यक्ष राहुल राज सिंह वर्मा, इस दौरान सीओ विवेक जावला सहित थानाध्यक्ष चौबिया मंसूर अहमद भरथना इंस्पेक्टर इटावा महिला थाना अध्यक्ष यशोदा सिंह थानाअध्यक्ष भरेह प्रीति सेंगर सहित तमाम पुलिस वल मौजूद रहा थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया पूरा घटना उनके क्षेत्र की नही थी इसके बाद भी ग्रामीणों ने ऊसराहार मे जाम लगा दिया वेला पुलिस ने मुकदमा लिख लिया है जाम को हटवा दिया गया है
Comments
Post a Comment