ब्यूरो संवाददाता
इटावा: दिल्ली पब्लिक स्कूल,इटावा दो दिवसीय वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यालय के बच्चों ने अपना प्रतिभा प्रदर्शन किया। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए रविवार को अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बैडमिंटन क्वीन साइना नेहवाल बच्चों के बीच पधारी थी।
विद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रदर्शन किया। वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं क्रीड़ा प्रभारी रेहान अजीज सहित कोच प्रभाकर सिंह,कुलदीप सिंह,भानु प्रताप, फरहान अजीज और कोच आराधना तिवारी के निर्देशन में शुरू हुई जिसमे सर्वप्रथम रिले रेस में कक्षा 7,8 से बालक वर्ग में सफायर हाउस से अथर्व,नवनीत यादव,सम्यक गुप्ता,वेदांत यादव प्रथम, टोपाज हाउस से आर्य प्रभु,मयंक यादव,हर्ष यादव,सिद्धांत मिश्रा द्वितीय,रूबी हाउस से उत्कर्ष यादव,रोलिश,अनुसोइक, वरून तिवारी तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में सफायर हाउस से दिव्यांशी,अदिता तिवारी ,पलक यादव ,विभू यादव प्रथम, रूबी हाउस से अक्षा करीम,नंदनी यादव, शैलवी यादव, अवनि द्वितीय, एमराल्ड हाउस से साहनी यादव,दिविषा यादव, कु शैली,पलक सिंह तृतीय रही। 100 मीटर रेस में कक्षा 9 से 12 में मृदुल यादव प्रथम,हर्ष यादव द्वितीय,कृष्ण राज यादव तृतीय रहे वहीं बालिका वर्ग में शिप्रा यादव प्रथम,दिव्यांशी द्वितीय, दिव्या शुक्ला और अवयांशिका तृतीय रही। डिजी रेस में बालक वर्ग में कक्षा 7,8 से उत्कर्ष यादव प्रथम,समर्थ यादव द्वितीय,देव यादव युवराज वर्मा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में देवांशी यादव प्रथम,पलक तिवारी द्वितीय, श्रेया शर्मा तृतीय स्थान पर रही। डिजी रेस में ही कक्षा 9 से 12 में बालक वर्ग में शाश्वत सिंह प्रथम,हर्षित यादव द्वितीय हर्षित यादव तृतीय रहे वहीं बालिका वर्ग में मोनिका यादव प्रथम,सुरभि बघेल द्वितीय,रिया सिंह तृतीय स्थान पर रही । शॉट पुट में बालक वर्ग में प्रबल प्रताप प्रथम,अंश मिश्रा द्वितीय,देवांश यादव तृतीय रहे तो बालिका वर्ग में अवियंशिका सिंह प्रथम, शिप्रा यादव द्वितीय, शालिनी सिंह,अंतरा भदौरिया तृतीय रही।
व्हील बरो रेस में रूबी हाउस से आर्यन राज, वरुण दुबे प्रथम नितिन यादव,आयुष सिंह द्वितीय,नवीन यादव,रोबिन यादव तृतीय,गगन सिंह अरहान आलम तृतीय रहे। थ्री लेगेड रेस में आन्या यादव अश्वी यादव प्रथम,शिप्रा यादव,श्वेता यादव द्वितीय,अराध्या और अवनि वर्मा तृतीय स्थान पर रही। वहीं कक्षा 7,8 की 100 मीटर रेस में बालक वर्ग में आर्यन चौबे प्रथम,सिद्धार्थ शाक्य द्वितीय, अजित यादव,हर्ष यादव तृतीय रहे। बालिका वर्ग में लावन्या तिवारी प्रथम,तनश्वी यादव द्वितीय,रिद्धिमा और यशी जादौन तृतीय रही। कक्षा 9 से 12 50 मीटर पेयर रेस में टोपाज हाउस से अभय प्रताप,संभव सिंह प्रथम, रूबी हाउस से दिव्यांश धागर,दिव्यांश दुबे द्वितीय, टोपाज़ हाउस से ही बसंत राज,अविरल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं इसी कड़ी में एमराल्ड हाउस से अद्रिका अग्रवाल, आर्या प्रथम, टोपाज़ हाउस से शगुन अग्रवाल,नंदिनी द्वितीय,रूबी हाउस से मोहिनी राजपूत,अराध्या यादव तृतीय रही। रिले रेस कक्षा 9 से 12 में सफायर हाउस से शशांक यादव,सिद्धार्थ यादव,अनुराग यादव,गुलशन बाबू प्रथम, एमराल्ड हाउस से निखिल भदौरिया,प्रांजुल यादव,तनिष्क त्रिपाठी, क्रिश वर्धन द्वितीय,आस्तिक बौद्ध,देवांश पाण्डेय,राज यादव,प्रिंस तृतीय रहे। बालिका वर्ग में एमराल्ड हाउस से प्रांजल गोयल,कनिष्का,एंजिल गोयल, अपूर्वा प्रथम,सफायर हाउस से तनिष्का त्रिपाठी, शानवी यादव,अभिषी सिंह,शाश्वत भुनिया द्वितीय,रूबी हाउस से जानवी भारती,शालिनी सिंह,राधा यादव,अदिति सेंगर तृतीय स्थान पर रही। इन परिणामों में 98 पॉइंट्स लेकर ओवर ऑल चैंपियन एमराल्ड हाउस रहा वहीं रूबी हाउस 85 पॉइंट्स, टोपाज़ हाउस 82 अंको के साथ तृतीय स्थान पर रहा। बेस्ट मार्च पास्ट का। पुरुस्कार रूबी हाउस को मिला। इसी के साथ समस्त शिक्षकगण और स्टाफ ने भी रेस में अपनी सहभागिता की।
Comments
Post a Comment