ब्यूरो संवाददाता
इटावा : प्राथमिक विद्यालय कैस्त प्रथम विकासखंड जसवंतनगर में आज वार्षिक उत्सव एवं अभिभावक अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कमला देवी व संचालन प्रधानाध्यापक मोहम्मद फुरकान ने किया। प्रधानाध्यापक मोहम्मद फुरकान ने कहा कि डीबीटी की धनराशि ₹1200 प्रति छात्र अभिभावक के खातों में पहुंच चुकी है जिससे अभिभावकों को अपने बच्चों के लिए दो जोड़ी यूनिफॉर्म, एक स्वेटर, जूता मौज, स्कूल बैग, स्टेशनरी आदि सामान खरीदना होता है।
निपुण भारत मिशन के संदर्भ में प्रधानाध्यापक द्वारा अभिभावकों को प्रेरित किया गया और बताया गया कि विद्यालय निपुणता की ओर अग्रसर है। ग्राम प्रधान कमला देवी ने छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए। दौड़ प्रतियोगिता में श्वेता,ईशानी, योगेश, अंशुल, वंदना,आर्यन, गौतम, अभय, भूपेंद्र, अरमान, महक, दीपांशु, सोहिल, अंशु को पुरस्कृत किया गया।
कहानी प्रतियोगिता में इंदु, शिवम, परी को पुरस्कृत किया गया। कविता प्रतियोगिता में ईशानी, वंश और संजना को पुरस्कृत किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में आंचल, शिखा वी, दिव्या को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के पश्चात सभी उपस्थित अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं को जलपान कराया गया। कार्यक्रम में प्रधान श्रीमती कमला देवी,प्रधानाध्यापक मोहम्मद फुरकान एवं संध्या शर्मा,नेहा यादव, अलका यादव,मंजू यादव विमलेश कुमार,निरंजन सिंह आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment