ब्यूरो संवाददाता
इटावा : भारत विकास परिषद इटावा तुलसी द्वारा पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल कृष्णापुरम में वैश्विक जल दिवस के अवसर पर जल के महत्व को समझाते हुए इसे बर्बाद होने से रोकने की शपथ तुलसी अध्यक्ष डॉ कैलाश यादव द्वारा दिलाई गयी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम पानी को सिर्फ बचा सकते हैं बना नही सकते हमारे जल स्रोत अत्यधिक दोहन से प्रतिदिन कम होते जा रहे हैं इसका बचाव हम सबको मिलकर करना होगा। पंकज कुमार सिंह चौहान ने कहा कि पानी की एक-एक बूंद बहुमूल्य है यदि किसी नल से एक सेकंड में एक बूंद गिरती है तो वर्ष भर में 11000 लीटर पानी बर्बाद हो जाता है, हमें जल के महत्व को समझना चाहिए और व्यर्थ होने वाले पानी को रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा।
जल जीवन जल है सुधा,जल धन है अनमोल।
बूँद बूँद है कीमती, समझें इसका मोल।।
जीव जगत जल मूल है,जल जीवन आधार।
दुरुपयोग मत कीजिए, व्यर्थ बहा बेकार।।
इस अवसर पर प्रांतीय महिला संयोजिका नीलिमा चौधरी, शमीम बेगम, सचिव मंजू सिंह, संगठन सचिव अंजू चौधरी, रश्मि यादव, मौसमी पाल, नीतू सिंह, अवधेश कुमार सहित विद्यालय परिवार एवं अन्य तुलसी सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment