ब्यूरो संवाददाता
इटावा : युवा अधिवक्तागणों द्वारा विगत वर्षों की भांति डी बी ए सभागार कलेक्ट्रेट इटावा में अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव व राजगुरु जी की स्मृति में शहीद दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे एड0 अनुराग पाण्डेय उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयागराज, विशिष्ट अतिथि एड0 देवेंद्र कुमार गुप्ता एडवोकेट अध्यक्ष सीबीए इटावा, श्री बृजनंदन शर्मा सेवा निवृत्ति प्राचार्य राजकीय इंटर कॉलेज इटावा संतोष कुमार सिंह चौहान एडवोकेट ,संजय दुबे पूर्व अधयक्ष सी बी ए इटावा, शिव कुमार शुक्ला एडवोकेट डीजीसी क्राइम उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुराग पांडे एवम अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से भारत माता व अमर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l अतिथियों द्वारा अमर शहीदों के विषय में मंच से अपने-अपने विचार प्रकट किए गए । कार्यक्रम में सेवानिवृत सैनिकों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया गया । कार्यक्रम में आशीष तिवारी एडवोकेट द्वारा शहीदों पर अपने विचार व्यक्त किए गए । कार्यक्रम में ओजस्वी काव्य पाठ कवि मयंक बिधोलिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में आशीष मिश्रा एडवोकेट, रामेंद्र प्रकाश मिश्रा एडवोकेट, मनीष कुमार बघेल एडवोकेट, राकेश वर्मा एडवोकेट, राजू यादव एडवोकेट, श्रवण जैन एडवोकेट, प्रदीप कुशवाहा एडवोकेट, अमरीश पांडे एडवोकेट, विष्णु मिश्रा एडवोकेट, कृष्ण प्रताप सिंह भदोरिया, अनिल शाक्य, राघव शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment