Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2024

Etawah News: मत्स्य महाविद्यालय इटावा की प्रगति सराहनीय : डॉ सिंह

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : पूर्व निदेशक,अटारी, जोधपुर एवं मुख्य वैज्ञानिक, अटारी, कानपुर डा एस के सिंह एवं डा रामबटुक सिंह, प्रभारी, सब्जी विज्ञान,कानपुर ने महाविद्यालय, इटावा के अधिष्ठाता डा एन के शर्मा के साथ कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा के वर्कशाप एवं मत्स्य महाविद्यालय,इटावा का भ्रमण करते हुए बीएफएससी पाठ्यक्रम के ईएलपी कार्यक्रम में छात्रों एवं संकाय सदस्यों से विस्तृत जानकारी ली। साथ ही मत्स्य फार्म का अवलोकन कर निकट भविष्य में अपनायी जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।  दोनों वैज्ञानिकों ने कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा की साफ-सफाई एवं मत्स्य महाविद्यालय में उपलब्ध सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यार्थियों के हित में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर इनके साथ कृषि विज्ञान केन्द्र, इटावा के प्रभारी डा एनके सिंह,ईबीएस चौहान, डा आशीष कुमार, डा अखिलेश कुमार सिंह,डा समरजीत सिंह एवं मत्स्य महाविद्यालय के गेस्ट फैकल्टी डा कैलाश चन्द्र यादव एवं डा अरूण कुमार उपस्थित रहे।

Etawah News: प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का शिविर आयोजित

संवाददाता: आशीष कुमार इटावा/ जसवंतनगर : हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित शिविर में विद्यार्थियों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अंतर्गत जागरूक किया गया तथा बाल अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई।  प्रधानाचार्य संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम बच्चों को 14 वर्ष की आयु तक पड़ोस के स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने तक निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करता है। यह अधिनियम छ: से चौदह वर्ष आयु वर्ग के प्रत्येक बच्चे के लिए अनिवार्य प्रवेश, उपस्थिति और प्रारंभिक शिक्षा पूरी करना सुनिश्चित करता है। यह अधिनियम गैर-प्रवेशित बच्चे को आयु-उपयुक्त कक्षा में प्रवेश देने का प्रावधान भी करता है। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना पर प्रकाश डाला तथा 10 मई को अक्षय तृतीया के दिन कोई बाल विवाह न होने पाए इसके लिए भी जागरूक किया तथा महिला हेल्पलाइन व चाइल्ड हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। पीएलवी राजेंद्र यादव ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम वह अन्य बाल अधि

Etawah News: बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ने रौंदा, पिता पुत्री की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल।

संवाददाता: आशीष कुमार  इटावा : मैनपुरी से औरेया जा रहे बाइक सवार दंपती और उसकी पुत्री को ट्रैक्टर ट्रॉली ने रौंद दिया। हादसे में पिता-पुत्री की मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। थाना जसवंत नगर नेशनल हाईवे के पास स्थित जलपोखरा के सामने की घटना बताई जा रही है। ट्रैक्टर तेज रफ्तार से गलत दिशा से कच्ची ईंट लादकर आ रहा था। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों अस्पताल पहुंचाया। शनिवार को गांव दिहुली थाना बरनाहल जिला मैनपुरी के रहने वाले 28 वर्षीय रियाजुद्दीन पुत्र जफरुद्दीन अपनी 25 वर्षीय पत्नी शमा बेग़म और तीन वर्षीय पुत्री गुनगुन को साथ लेकर औरेया जिले के अटसू के निकट अपनी ससुराल गाँव जुआ में जा रहे थे। जैसे ही बाइक से नेशनल हाईवे पर स्थित गाँव जमुना बाग के समीप जल पोखरा गाँव के सामने इटावा जाने वाले हाइवे मार्ग पर पहुँचे, वैसे ही इटावा से आगरा की तरफ विपरीत साइड पर कच्ची ईंट लादकर तेज रफ्तार से ट्रैक्टर ट्रॉली सहित ड्राइवर चला कर ले जा रहा था ट्रैक्टर ड्राइवर ने बाइक सवार पति पत्नी को तीन साल की बच्ची सहित रौंद दिया। हादसे में पिता सहित पुत्री की मौत हो गई है और पत्नी

Etawah News: योगी जी ने समाजवादियों को गुंडा कहकर जमकर साधा निशाना, शिवपाल यादव चूरन बांटने वाले यजमान

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी चुनावी जनसभा में सपा कर पर जमकर निशाना साधा ।कांग्रेस और सपा के गठबंधन की मजाक उड़ाते हुए और कांग्रेस द्वारा विरासत टैक्स को आपकी संपत्ति पर बुरी नजर बता डाला । योगी जी ने सपा नेत्री के पुलवामा प्रश्न के जवाब पर राम मंदिर पर कार सेवकों की विधवाओं का प्रश्न पूछकर हिसाब बराबर कर दिया और ब्याज स्वरूप कृष्णानंद राय तथा छह लोगों की हत्या, नंदकिशोर की हत्या, राजू पाल की हत्या का शाब्दिक चित्रण करते हुए समाजवाद और समाजवादियों पर गुंडे और अपराधी होने का प्रमाण पत्र दे डाला।  कांग्रेस द्वारा कर्नाटक में मुसलमानों को प्रत्याशी बनाने पर उन्होंने कांग्रेस को मुस्लिम हितैषी बताकर हिंदू विरोधी बता डाला। योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय महासचिव श्री शिवपाल सिंह यादव को सत्यनारायण की कथा का चूर्ण बांटने वाला ,खाने वाला बताकर उनकी मजाक बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी । बदायूं तथा फिरोजाबाद की सीटों पर सपा की हार तथा भाजपा की जीत की बात कहकर 62, 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी कहां से सरकार बनाएगी ,प

गुमशुदा: दो दिन से 21 वर्षीय लापता, जानकारी होने पर दें सूचना

गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि धनंज शान्धिलय पुत्र गिरीश शर्मा निवासी  अंसल कोर्टयार्ड शास्त्रीपुरम आगरा‌ उम्र करीब 21 वर्ष जो दिनांक 10/04/2024 को कॉलेज समय सुबह 9:00 बजे जाने के बाद अब तक घर बापस नही लौटा। जिसकी सूचना उसके परिजनों ने दिनांक 11/04/2024 को थाना सिकंदरा आगरा कमीशनरेट में दर्ज कराई गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस लापता व्यक्ति का अब तक कहीं कोई पता नहीं चल सका है, लापता व्यक्ति का नाम धनंज शान्धिलय पुत्र गिरीश शर्मा निवासी  अंसल कोर्टयार्ड शास्त्रीपुरम आगरा‌ पहचान/हुलिया इकहरा बदन रंग गोरा, सिर गंजा साथ में चुटिया, लम्बाई 5 फुट 10 इंच और पहनावा सफ़ेद शर्ट और ग्रे पेंट(स्कूल यूनिफार्म), जिस किसी सज्जन को इस लापता व्यक्ति की जानकारी हो या दिखाई दे तो कृपया मो. नंबर 982891584 पर तत्काल संपर्क कर जानकारी देने का कष्ट करे। जानकारी देने वाले व्यक्ति को उचित इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा

Etawah News: धूमधाम से मना प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का जन्म व तप कल्याणक महोत्सव

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव आज श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर एवं श्री महावीर जैन मंदिर लुधपुरा जसवंतनगर में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सौधर्म इंद्र द्वारा तीर्थंकर भगवान को समवशरण से पालकी में विराजमान किया गया इसके उपरांत इंद्रो ने भगवान श्री आदिनाथ की भव्य पालकी को नगर में भ्रमण कराया। पालकी यात्रा में जैन श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा ।पीले धोती दुपट्टा पहनकर दर्जन युवा भगवान के जयगोष व जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। भगवान के जन्म व तप कल्याणक महोत्सव का हर्ष सबके चेहरे पर झलक रहा था। सभी इंद्र, इंद्राणी एवं श्रद्धालु भगवान की भक्ति  गुणगान करते हुए पालकी यात्रा में  चल रहे थे। प्रातः ही मंदिर में जैन श्रद्धालुओं का तांता लगने लगा विभिन्न लोगों ने सारथी बनकर श्री जी को पालकी में ले जाने का सौभाग्य प्राप्त किया। भगवान का पांडुक शिला पर भव्य अभिषेक, भक्ति एवं गुणगान इंद्र द्वारा किया गया। सौधर्म इन्द्र प्रथम अभिषेक के रूप में अभिषेक जैन,प्राशुक जैन द्वा

Etawah News: पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने अपने साथी को दी अंतिम विदाई

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : रिजर्व पुलिस लाइन इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार द्वारा दिवंगत उ0नि0 सत्येन्द्र वर्मा के पार्थिव शरीर को पुष्पगुच्छ अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सलामी दी। रविवार की शाम सत्येन्द्र वर्मा द्वारा सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत वृन्दावन कॉलोनी स्थित प्राइवेट कमरे मे लाइसेंसी पिस्टल से स्वयं को गोली मार ली गई थी । जिन्हे अपचार हेतु जिला अस्पताल इटावा ले जाया गया था जहां डाक्टरों द्वारा उन्हे मृत घोषित कर दिया । उ0नि0 सत्येन्द्र वर्मा के शव का पोस्टमार्टम कराया गया तथा इसके बाद शव पुलिस लाइन स्थित शहीद स्थल ले जाया गया । सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम एवं पुलिस जवानों द्वारा दिवंगत उ0नि0 सत्येन्द्र वर्मा के पार्थिव शरीर को पुष्पगुच्छ अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई एवं पार्थिव शरीर को कंधा देकर नम आंखों से अंतिम विदाई दी गयी ।  इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी चकरनगर नागेन्द्र चौबे, क्षे