ब्यूरो संवाददाता
इटावा : पूर्व निदेशक,अटारी, जोधपुर एवं मुख्य वैज्ञानिक, अटारी, कानपुर डा एस के सिंह एवं डा रामबटुक सिंह, प्रभारी, सब्जी विज्ञान,कानपुर ने महाविद्यालय, इटावा के अधिष्ठाता डा एन के शर्मा के साथ कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा के वर्कशाप एवं मत्स्य महाविद्यालय,इटावा का भ्रमण करते हुए बीएफएससी पाठ्यक्रम के ईएलपी कार्यक्रम में छात्रों एवं संकाय सदस्यों से विस्तृत जानकारी ली। साथ ही मत्स्य फार्म का अवलोकन कर निकट भविष्य में अपनायी जाने वाली गतिविधियों के बारे में भी आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
दोनों वैज्ञानिकों ने कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, इटावा की साफ-सफाई एवं मत्स्य महाविद्यालय में उपलब्ध सीमित संसाधनों के बावजूद विद्यार्थियों के हित में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर इनके साथ कृषि विज्ञान केन्द्र, इटावा के प्रभारी डा एनके सिंह,ईबीएस चौहान, डा आशीष कुमार, डा अखिलेश कुमार सिंह,डा समरजीत सिंह एवं मत्स्य महाविद्यालय के गेस्ट फैकल्टी डा कैलाश चन्द्र यादव एवं डा अरूण कुमार उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment