ब्यूरो संवाददाता
इटावा : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन इटावा का वार्षिक चुनाव 2024 के पहले दिन 27 नामांकन तथा दूसरे दिन 30 नामांकन कुल मिलाकर 57 नामांकन पत्र एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन योगेन्द्र किशोर तिवारी सदस्यगण शांति स्वरूप पाठक, प्रेमशंकर शर्मा, रविन्द्र सिंह दुबे, रमाशंकर चौधरी की मौजूदगी में बिक्रय हुये।
एल्डर्स कमेटी के मीडिया प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित एवं रूपेन्द्र सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से बताया कि, अध्यक्ष पद पर 6 नामांकन पत्र महामंत्री के लिये 6 नामांकन पत्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 3 नामांकन पत्र, कोषाध्यक्ष पद पर 4 नामांकन पत्र, संयुक्त मंत्री पद पर 6 नामांकन, मध्यम उपाध्यक्ष पर 4 नामांकन, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर 4 नामांकन पत्र, वरिष्ठ सदस्य पर 12 व कनिष्ठ सदस्य पद पर 12 नामांकन खरीदे गये अध्यक्ष/महामंत्री 1 पद वरिष्ठ उपाध्यक्ष 1 पद कोषाध्यक्ष 1 पद मध्यम उपाध्यक्ष 2 पद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष 2 पद, संयुक्त मंत्री 3 पद, वरिष्ठ सदस्य 6 पद व कनिष्ठ सदस्य 6 पद होंगे। चुनाव 31 मई को होगा और उसी दिन परिणाम देर रात्रि तक घोषित कर दिया जायेगा।
कल एवम परसों 22 मई एवम 23 मई को अधिवक्तागण धूमधाम से नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसलिए एल्डर्स कमेटी ने दो दिन की हड़ताल भी रखी है। इन दो दिनों में सभी अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से पूर्णतया विरत रहेंगे।
Comments
Post a Comment