संवाददाता: मनोज कुमार
इटावा/जसवंतनगर: थाना कस्बा के मुहल्ला गुलाबबाड़ी में सुने पड़े मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है चोरी की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
विवरण के अनुसार मालती देवी ने बताया कि वह कैंसर से पीड़ित है तथा उनके पति रामौतार दुबे जो कि रिटायर्ड शिक्षक है और फालिस से पीड़ित है जिनका इलाज गुरुग्राम के किसी निजी अस्पताल में चल रहा है गुरुग्राम में अपने दामाद बेटी के पास पिछले एक हफ्ते से रहकर दोनों दंपत्ति अपना अपना इलाज करवा रहे है मालती देवी अपने कैंसर की ग्वालियर में हुई जाँच रिपोर्ट के दस्तावेज लेने गुरुग्राम से अपने घर गुलाबाड़ी मंगलवार की सुबह करीब चार बजे आई तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है जिसको देख होश उड़ गए तभी मुहल्ले के लोगो ने बताया कि उनके घर पर चोरी हुई है. अपना सामान चैक करो,जिसमे मोटर बाइक यामा की एफजेड यूपी75 एएफ 8785 चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मालती देवी और उनका दामाद कौशल तिवारी ने घर में अंदर जाकर देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है भंडार गृह में अनाज फैला पड़ा है तथा अलमारी, बक्से का सामान, कपड़ेबगैरह पूरे घर में बिखरे पड़े है अलमारी में रखे जेवरात, नगदी अन्य सामान समेत करीब तीन चार लाख की चोरी की घटना बताई गई है जो मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है।
पीड़िता मालती देवी ने ये भी बताया कि घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर चोरी करने वाला उनका सौतेला बेटा श्याम जी उर्फ सुआ है जिसने पिछले एक सप्ताह पहले भी अपने परिवार के साथ यहां आकर सुने पड़े मकान का ताला तोड़ा था। जिसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से की थी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थी।
Comments
Post a Comment