ब्यूरो संवाददाता
इटावा : जिले के कचौरा रोड स्थित यश इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई नई दिल्ली द्वारा 12वीं तक की मान्यता प्रदान की गई है।विद्यालय को मान्यता मिलने के बाद विद्यालय परिवार, अभिभावकों एवं क्षेत्रवासियों के बीच खुशी का माहौल है।
स्कूल के चेयरमैन हर्षवर्धन सिंह भदौरिया ने बताया कि सिर्फ एक साल में विद्यालय ने अपने एकेडमिक फैसिलिटी व उच्च स्तरीय शिक्षा के आधार पर सीबीएसई बोर्ड द्वारा 12वीं तक की मान्यता प्राप्त की है।विद्यालय का सीबीएसई नई दिल्ली से एफीलिएशन नंबर 2134094 है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि अब विद्यालय में कला,विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय की 12वीं कक्षा तक पढ़ाई होगी।इससे क्षेत्र के आसपास के बच्चों को कम खर्च में अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी और साथ ही अगले सत्र से बच्चे कक्षा एक से कक्षा 11 तक प्रवेश ले सकेंगे।विद्यालय का प्रयास रहेगा कि बच्चों की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई जाए।विद्यालय के चेयरमैन हर्षवर्धन सिंह भदौरिया ने प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Comments
Post a Comment