Skip to main content

Etawah News: राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य का विद्यालय स्टाफ ने मनाया अभिनंदन व विदाई समारोह

संवाददाता: मनोज कुमार

इटावा/जसवंतनगर: हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज के राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव के सेवानिवृत होने पर उनका अभिनंदन एवं विदाई समारोह का आयोजन कॉलेज के सभागार में प्रबंध समिति और कॉलेज स्टाफ द्वारा किया गया। अभिनंदन एवं विदाई समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार विशिष्ट अतिथि एडीआईओएस डॉ मुकेश कुमार यादव प्रबंधक राहुल गुप्ता सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति से हुई।तदुपरांत मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि,प्रबंध समिति और कॉलेज स्टाफ ने सेवानिवृत्ति राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव को रामचरितमानस,राधा कृष्ण की मूर्ति,शाल उड़ा माल्यार्पण कर उनके भावी जीवन में स्वस्थ रहने हेतु शुभकामनाएं दी गई।

मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव एक आदर्श प्रधानाचार्य के रूप में जाने जाते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में हिंदू विद्यालय को शिखर पर पहुंचने के लिए ही नहीं बल्कि इटावा जिले के शिक्षा विभाग में उनके महत्वपूर्ण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।जनपद में शिक्षा के साथ खेल में भी अमूल्य योगदान के लिए शिक्षा जगत से जुड़े सभी उनके ऋणी रहेंगे। उनकी मेहनत, कर्तव्य परायणता यश और कीर्तिमान की बदौलत ही गौरवमयी राष्ट्रपति पुरस्कार से नवाजा गया। शिक्षकों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।आशा है इस कॉलेज की प्रगति निरंतरता जारी रहेगी।

विशिष्ट अतिथि एडीआईओएस डॉ मुकेश कुमार यादव ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र के अलावा सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य में लीडरशिप की अद्भुत क्षमता रही है आप प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष के अलावा शिक्षक संगठनों के मार्गदर्शक रहे हैं। जरूरत पड़ने पर शिक्षा विभाग को दिए गए आपके सुझाव से सार्थक परिणाम निकले हैं। श्री यादव अद्वितीय प्रतिभा के धनी रहे हैं। प्रबंधक राहुल गुप्ता ने कहा कि आप केवल सेवा मुक्त हुए हैं। आशा है जरूरत पड़ने पर कॉलेज को आपका मार्गदर्शन मिलता रहेगा। शिक्षा क्षेत्र में सेवा मुक्त होने के बाद आप जैसे व्यक्तित्व की सामाजिक जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं। प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने कॉलेज की प्रसिद्धि को बनाए रखने का भरोसा दिलाया। प्रवक्ता राजेश यादव ने सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य के कॉलेज के प्रथम दिन से उन्नयन तक उनके संघर्ष कर्तव्य परायणता पर विस्तृत प्रकाश डाला। संचालन शिक्षक राधाकृष्ण ने किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति के जितेंद्र नाथ गुप्ता,प्रेमनाथ गुप्ता,शांतनु गुप्ता आनंद गुप्ता,विनोद यादव,संजीव गुप्ता सुधांशु गुप्ता समेत कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News : शिवपाल सिंह महाविद्यालय की छात्रा को 28 सितम्बर को कानपुर विश्वविद्यालय में मिलेगा गोल्ड मेडल

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के 39 वे दीक्षांत समारोह में जसवंतनगर के शिवपाल सिंह महाविद्यालय की छात्रा "किषी शाक्य" पुत्री चंद्रपाल सिंह शाक्य  निवासी ग्राम निलोई  को राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत  समारोह आगामी 28 सितंबर को कानपुर में आयोजित होगा।           यह जानकारी शिवपाल सिंह महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव (सोनू यादव ), प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव  ने दी। प्रबंधक जी ने विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक सूची में चयनित होने  पर शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र संजय कुमार ने  बताया है कि किषी शाक्य ने एम.ए.शिक्षा शास्त्र विषय सर्वोच्च अंक प्राप्त कर   यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल हासिल करके शिवपाल सिंह महाविद्यालय, जसवंत नगर का नाम गौरवान्वित किया है।  महाविद्यालय में इस उपलब्धि मिलने से बहुत ही गौरांवित  हुआ ।     किषी शाक्य ने कुल मिलाकर 2...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News: दो कार मिस्रियों की ओमनी कार में सोने से दम घुटने से मौत

संवाददाता रिषी पाल सिंह  बसरेहर/इटावा : बसरेहर के गांव मुहब्बतपुर मार्ग के पास ग्वालियर बरेली हाईवे मार्ग पर चार पहिया वाहन मिस्त्रियों की ओमनी कार में दम घुटने से मौत हो गयी।  मृतकों में शैलेंद्र कुमार राजपूत उम्र 30 वर्ष पुत्र मुन्नालाल राजपूत निवासी मुहब्बतपुर थाना बसरेहर की जय बजरंगबली मोटर्स के नाम से कार रिपेयरिंग की गैराज है वही उसके यहां काम सीख रहे मिस्त्री समर उम्र 15 वर्ष पुत्र अखिलेश कुमार निवासी चकवा बुजुर्ग थाना बसरेहर दोनों लोग बसरेहर ब्लॉक के पास बरेली हाईवे मार्ग पर बने अपनी दुकानों में फोर व्हीलर कार की गेराज खोले हुए थे जहां पर कल शाम को ओमनी कार की मरम्मत करने के बाद शाम को उन्होंने दोनों गाड़ियों को सही किया वहीं एक गाड़ी को स्टार्ट कर शैलेंद्र राजपूत व समर मिस्त्री ओमनी कार के अंदर से खिड़की बंद कर उसी में लेट गए सुबह जब आसपास के लोगों ने स्टार्ट गाड़ी को देखा काफी देर गाड़ी स्टार्ट खड़ी हुई थी तो लोगों ने गाड़ी के पास जाकर देखा तो वहां पर दोनों लोग मृतक अवस्था में पड़े मिले जिसकी सूचना उनके परिजनों को दीं गयी मौके पर पहुंचे परिवार वालों ने देखा तो दोनों...