ब्यूरो संवाददाता
इटावा : भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा लगभग 35 वर्षों से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 2-3 पर पैदल पुल के नीचे निःशुल्क शीतल जल वितरण का कार्यक्रम 01 मई से 30 जून तक आयोजित करती आ रही है। यह सेवा दिल्ली से हावड़ा तक के बीच अति प्रसिद्ध है।
परिषद् के सेवा प्रकल्प का यह कार्यक्रम स्व. श्री धर्म नारायण त्रिपाठी पी. सी. एस. और स्व. श्री शिव सेवक तिवारी पूर्व प्राचार्य बकेवर के प्रयास से प्रारम्भ किया गया था।यह सेवा कार्य परिषद् के सदस्यों और समाज सेवियों के आर्थिक सहयोग से निरन्तर जारी है।सत्र 2024-2025 में डी. डी. मिश्रा एडवोकेट, संजय कुमार दुबे पप्पन एडवोकेट, हरी शंकर त्रिपाठी, इन्द्र नारायण पाण्डेय, राजीव लोचन दीक्षित, बृजेश कुमार कुलश्रेष्ठ, डॉ. अमित भदौरिया, नन्द कुमार यादव, श्रीमती मीना सक्सेना, श्रीमती निशा गुप्ता आदि 24 लोगों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया है।
परिषद् के सदस्य प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक स्टेशन पर उपस्थित रहकर पूर्ण समर्पण के साथ इस सेवा में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment