संवाददाता: मनोज कुमार
इटावा/ महेवा: जनपद इटावा के महेवा ब्लॉक में चल रहे एवोक इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में सेंटरल फाइनेंशियल लिटरेसी ऑफिस का उद्घाटन एलडीएम द्वारा फीता काटकर किय गया वही कार्यक्रम की अध्यक्षता इटावा के डीसी सत्यभान सिंह एवं आर एच सेन जीत पांडे ने की।
कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल से चलकर आए लोगो ने अपनी समस्याओं को बैंक मैनेजर व एलडीएम से शिकायत कर बया किया वही बैंक मैनेजर एवं एलडीएम ने जन समस्याओं को सुन जल्द से जल्द भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संचालित योजनाओं के प्रति जागरूक किया तथा जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा अटल पेंशन योजना के विषय में विस्तार से जानकारी दी तथा ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरुक करते हुए पीएमजेजेबीवाई, पीएमएसबीआई एवं सुकन्या समृद्धि योजना आदि की जानकारी दी।
इस अवसर पर अरुन कुमार जी सहायक प्रबंधक नाबार्ड,श्री मयूर जी जिला अग्रणी प्रबंधक सेंट्रल बैंक,श्री संतोष कुशवाहा जिला मिशन प्रबंधक, आर के कनौजिया जी -काउंसलर FLCC नंदनी जी-मैनेजर -बड़ोदा बैंक यू.पी ग्रामीण बैंक विजय प्रताप सेंगर – विरंदा हर्बल पार्क ऑनर-प्रधान अनिल कुशवाहा -प्रधान,विजय प्रताप सेंगर -प्रधान,अश्वनी तिवारी -समाज सेवी,मुकेश तिवारी – समाज सेवी,सतीश दीक्षित,प्रधानाचार्य,अरुनेश तिवारी -ग्राम सेवक,अजय चौबे- समूह सहायक,लल्ला सिंह -समाज सेवी, गंभीर सिंह यादव -ग्राम पंचायत सदस्य, निरज राव, नरेंद्र कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment