संवाददाता: मनोज कुमार
सैफई: चन्दगीराम स्टेडियम के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम ब्रह्मा कुमारीज के साथ स्टेडियम कमेटी एसएआई अथॉरिटी, उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस के सम्मिलित सहयोग से कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित के द्वारा किया गया।
इसमें ब्रह्माकुमारी से निधि व तेजस्विनी, मेडिकल कॉलेज सैफई डॉक्टर आदेश, डॉ दुर्गेश, डॉ.धर्मेंद्र, एसएआई की कोच विमलेश यादव व सैफई ब्लॉक के वीडीओ द्वारा किया गया।
योगाचार्य के रूप में डॉक्टर शालिनी स्त्री रोग विशेषज्ञ उमाशंकर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दोनों के सामूहिक दिशा निर्देशन में सभी ने ओम ध्वनि के साथ प्राणायाम आसन किये ।
निधि ने फिजिकल मेंटल दोनों प्रकार के योग को जोड़ने का अर्थ है मिलन संबंध प्राप्ति बताया। भौतिक योग, लौकिक योग, पारलौकिक योग के विषय में बताया आध्यात्मिक शक्ति द्वारा जागृत शक्तियों को हम दैनिक कार्यों में प्रयोग करें, निराशा हताशा से बचें । स्वार्थ रूपी कमजोरी के कारण रिश्ते जो टूट रहे हैं उन्हें सकारात्मकता को बढ़ाने के लिए स्वयं को मोटिवेट करें तेजस्विनी ने मेडिटेशन कमेंट्री कराई, डॉक्टर धर्मेंद्र पतंजलि आयुर्वैदिक नियमों द्वारा कैसे स्वास्थ्य को अच्छा रखें स्पष्ट किया।
इस कार्यक्रम में हेवरा डिग्री कॉलेज के लौ प्रिंसिपल डॉक्टर नरेंद्र प्रताप डॉ. शैलेंद्र, डॉ. सुशील आदि कई महिला व पुरुष योगाभ्यास में सम्मिलित हुए ।
Comments
Post a Comment