संवाददाता,आशीष कुमार
इटावा : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ राजेश कुमार का कार्यालय में विशिष्ट बीटीसी 2009 बैच एवं उर्दू बीटीसी 2008 बैच के शिक्षकों द्वारा चयन वेतनमान लगाने का आदेश निर्गत करने पर उनका फूलमालाओं एवं गुलदस्ता देकर आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि मंडल में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने बताया कि बीएसए सर ने जल्द ही प्रोन्नति वेतन मान का लाभ शिक्षकों को देने का आश्वासन दिया है अटेवा इटावा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार यादव ने कहा कि काफी समय से हम लोग इस मुद्दे को लेकर संघर्ष कर रहे थे और सफलता भी मिली यह अलग बात है कि थोडा समय विशेष कारणों से अवश्य लगा।
राजेश जादौन ने बतलाया कि इतनी ईमानदारी के साथ चयन वेतनमान लगना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की पारदर्शी कार्यशैली का उदाहरण है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों से सहयोग की अपील करते हुए केवल अपना दायित्व ईमानदारी से निभाने की अपील की और विभागीय समस्या पर साथ खड़े होने का आश्वासन दिया। इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने लेखाधिकारी राजकुमार यादव से मुलाकात कर गुलदस्ता देकर एवं लड्डू खिलाकर आभार व्यक्त किया गया एवं कार्यालय में उपस्थित समस्त कर्मचारियों को लड्डू खिलाकर मुहँ मीठा कराया गया। प्रतिनिधि मंडल में रामजनम सिंह भदौरिया अहसान अहमद रईश अहमद विनोद राजपूत विनय दीक्षित अच्युत त्रिपाठी नीतिका, प्रीती गुप्ता पवन दीक्षित अरुण पांडेय राजेश मिश्रा धर्म नारायण चौधरी देवेश कुमार आलोक कुमार अम्बरीष कुमार नीरज दुबे संजय चतुर्वेदी सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment