ब्यूरो संवाददाता
इटावा : 01 जून को पैदा हुए शावकों में से 01 शावक जो बीते 21 जून से अस्वस्थ चल रहा है, पशु चिकित्सकों एवं कीपरों के अथक प्रयास से उसके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार परिलक्षित हो रहा है तथा वह दूध पीना शुरू किया गया है। उक्त तीनों शावकों को कीपरों द्वारा नियमित रूप से दूध पिलाया जा रहा है तथा तीनों शावकों को पशु चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है। नवजात तीनों शावक मादा है।
इसके अतिरिक्त सफारी पार्क में आने वाले वन एवं वन्यजीव प्रेमियों के लिए सफारी क्षेत्र के अन्तर्गत नेचर ट्रेल एवं साइकिल ट्रैक विकसित किये जाने हेतु सफारी पार्क के निदेशक एवं उप निदेशक द्वारा चिन्हांकन किया जा रहा है। शीघ्र ही साइकिल ट्रैक को चिन्हित कर एवं नेचर ट्रेल को बफर क्षेत्र में विकसित कर पर्यटकों को समर्पित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment