संवाद दाता: मनोज कुमार
बसरेहर/इटावा: चौबिया पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, तीन बदमाश गिरफ्तार जनपद इटावा के थाना चौबिया पुलिस का अति सराहनीय कार्य, तीन बदमाशो के पैर में लगी गोली, तीनों बदमाश गिरफ्तार इटावा जनपद के चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम राहिन पुल के समीप आज सुबह करीब 4 बजकर 30 मिनट पर चौबिया पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई बताया जा रहा है की बीती सुबह चौबिया पुलिस गश्त के दौरान राहिन पुल के समीप पहुंची ही थी की उधर से आ रहे बाइक सवार तीन बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे
वही पुलिस ने जब पीछा किया तो उक्त बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जिससे चौबिया पुलिस बाल बाल बची वही चौबिया पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए वही पकड़े गए बदमाशों से तलाशी लेने पर बताया कि बीती कल चौबिया व बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लूटपाट की घटना को अंजाम भी हम लोगो ने ही दिया था गिरफ्तार बदमाशों ने अपना नाम गुलशन पुत्र जयपाल निवासी बिजनौरा थाना सौरिख जनपद कन्नौज, सुघल बाबू पुत्र स्व.अनिल कुमार कोरी ग्राम हरिसिंह पुर एवं जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी घुमरैया थाना किशनी जनपद मैनपुरी बताया गिरफ्तार बदमाशों से तलाशी लेने पर तीन तमंचा,4 कारतूस, रियलमी कंपनी का लूटा हुआ मोबाइल, एक अंगूठी दो हजार रुपए बरामद हुए वही चौबिया थानाध्यक्ष मंसूर अहमद की लोगो ने खूब प्रशंसा की, वही लोगो का कहना है की मंसूर अहमद थानाध्यक्ष चौबिया के आने के बाद से क्षेत्र में क्राइम में काफी कमी हुई है
Comments
Post a Comment