संवाददाता आशीष कुमार
इटावा / जसवंतनगर: नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह ने रविवार आज चार्ज ले लिया राम सहाय सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से आते हैं।
वरिष्ट पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा ने जसवंतनगर के थाना प्रभारी निरीक्षक रहे कपिल दुबे को सैफई स्थानांतरित करते हुए जसवंतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह के रूप में भेजा
आपको अवगत करा दे कि औरैया जिले के कोतवाली में कई थानों में चार साल तक अनवरत सेवा दी सदैव हसमुख स्वभाव के राम सहाय सिंह ने 2011 में प्रथम पोस्टिंग में झांसी में कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश में पहली बार 73 बाइक को एक साथ बरामद कर बाइक चोरों को पकड़ रिकार्ड कायम किया था
इसी क्रम फफूंद में हिंदू मुस्लिम होने से बचाया मात्र 3 दिन में मात्र 6 साल की बच्ची के बलात्कार के आरोपी को जेल भेजा व बारह दिन में चार्ज सीट दाखिल कर आरोपी को न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा और पीड़ित को न्याय दिलाया
वर्तमान में इटावा लोकसभा चुनाव के दौरान फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में नियुक्त हुए और थाना फ़्रेंड्स कॉलोनी से एसएसपी संजय वर्मा ने जसवंतनगर कोतवाली के लिए स्थांतरित किया।।
पत्रकार वार्ता में नवनियुक्त थाना प्रभारी राम सहाय सिंह ने बताया कि सर्व प्रथम नगर में जाम की समस्या को व्यापार मंडल के सहयोग से जल्द निजात दिलाएंगे
साथ ही फरियादियों के लिए थाना पुलिस सदैव तत्पर है। नगर के प्रत्येक वर्ग के साथ सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कर न्याय दिलाया जाएगा।
Comments
Post a Comment