संवाददाता रिषीपाल सिंह
बसरेहर / इटावा - क़स्बा बसरेहर के रामबाग स्थित प्रशांत मेमोरियल भवन में श्रीमद्भागवत कथा एवं राम कथा सप्ताह का आयोजन सकुशल संपन्न किया गया। जिसमें दिन के 02 बजे से शाम के 07 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा का रसपान श्रोताओं ने किया वहीं रात्रि बेला में 08 बजे से देर रात्रि 10:300बजे तक राम कथा का रसपान राम भक्तो द्वारा किया गया श्रीमद्भागवत कथा सरस कथा वाचक आचार्य पंडित रामकुमार दीक्षित (शशांक जी) द्वारा सुनाई गयी, वहीं श्री रमेश रामायणी जी द्वारा राम कथा का वाचन किया गया। कथा का आयोजन 06 जून से 16 जून तक किया गया। कथा में परीक्षित की भूमिका में श्री सेठ घनश्याम दास पोरवाल एवं श्रीमती शकुंतला देवी ने निभाई।
श्रीमद्भागवत व रामकथा की शुरुआत स्व0 सुरेश चंद्र पोरवाल (एडवोकेट) द्वारा की गयी थी इस वर्ष उन्ही की व उनके दिवंगत पुत्र प्रशांत पोरवाल की स्मृति में रामजी पोरवाल व लखनजी पोरवाल द्वारा आयोजित की गयी थी। श्रीमद्भागवत कथा व राम कथा का रसपान बसरेहर क्षेत्र के भक्तो द्वारा किया गया।
Comments
Post a Comment