Skip to main content

Etawah News : सीए परीक्षा परिणाम मेंअमित जैन ने मारी बाजी, जैन समाज हुआ गौरवान्वित, लगा बधाईयों का तांता

ब्यूरो संवाददाता 

इटावा/जसवंतनगर : "कौन कहता है आसमान में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो" इस पंक्ति को सार्थक किया है नगर के होनहार युवा अमित जैन ने जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम, मेहनत व लगन से 27 साल की उम्र में ही इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की सीए परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करते हुए परिवार व जैन समाज का नाम रोशन किया है। नगर के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनोद जैन एवं ममता जैन के पुत्र अमित ने तीसरे प्रयास में ही इस सफलता को प्राप्त किया है। प्रतिकूल परिस्थितियों में उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है उनके पिता एक छोटी सी मिठाई की दुकान चलाते हैं व उनकी मम्मी ग्रहणी है व समय समय पर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही है फिर भी इस लक्ष्य को उन्होंने मेहनत व लगन से हासिल किया है।

अपनी सफलता पर बात करते हुए सीए अमित जैन ने बताया कि उन्होंने 11वीं कक्षा से ही सीए बनने का सपना देखा था क्योंकि परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी तो उनके दोनों भाई अर्पित जैन व मोहित जैन ने खुद परिश्रम करते हुए उन्हें आगे बढ़ाया। प्रारंभ में उन्होंने भी बहुत मेहनत की व आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ा। परंतु अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित व एकाग्र होते हुए उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। जिसमें उनके पूरे परिवार के साथ-साथ नगर के प्रसिद्ध किराना व्यवसायी राजकुमार जैन, समीप जैन परिवार का भी बहुत सहयोग रहा है। उनकी इस सफलता पर नगर के संभ्रांत लोगों के साथ-साथ सकल जैन समाज ने अनेक बधाइयां देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।



Advertisement:-

कम फीस । बेहतर शिक्षा । उत्कृष्ठ भविष्य
Contact no. :  9149359775 , 9528520534
"
ADMISSION OPEN FOR SESSION "2024-25" 





"ADMISSION OPEN FOR SESSION "2024-25"

Courses being offered in the College –

Bachelor of Arts (B.A) -     

(Subjects Available: Hindi Literature, English Literature, Political Science, Sociology, Economics, History & Education, Geography, Home Science)

 

Bachelor of Science (B.Sc.) - Bio, Mathematics & Computer Science

Bachelor of Commerce (B.Com.)

Bachelor of Agriculture (B.Sc-AG)

 

Master of Arts -

(Subjects Available:  English Literature, Political Science, Economics, Education, Home Science)"

 

Bachelor of Education (B.Ed)

D.El.Ed (B.T.C)

 

For Further Details, Please Contact:

Visit@: www.spsdc.net

E-mail: shivpalsingh_mahavidyalaya@yahoo.in

            spsdcinfo@gmail.com

Phone: 7895207777, 7500720914, 7668554413


Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...