संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर : तहसील मुख्यालय पर भारतीय किसान यूनियन ने प्रदर्शन किया।
टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष संजीव किसान की अगुवाई में यहां तहसील मुख्यालय पर करीब 2 घंटे तक किसानों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि वे यहां अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आए थे धूप ज्यादा थी और बैठने के मीटिंग हॉल का ताला खुलवाना चाहते थे एसडीएम बाहर थे. तहसीलदार कर्मियों ने हॉल का ताला नहीं खोला तो उन्होंने प्रदर्शन किया। उन्होंने यह भी कहा कि एसडीएम से मोबाइल पर वार्ता हो गई है वे कुछ दिनों बाद फिर से आएंगे फिर एसडीएम से बैठकर वार्ता होगी तथा किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कराएंगे
तहसीलदार दिलीप कुमार से ज़ब इस संबंध में जानकारी ली गईं तो उन्होंने बताया. कि यूनियन के लोग अचानक ही हमारी ऑफिस में घुस आये और तहसील का सभागार खोलने के लिए दवाब बनाने लगे. हमने उनको समझाया कि हम कोई नई परम्परा नहीं डाल सकते है . इस पर यूनियन के लोग भड़क गये.और हमारी ऑफिस में ही बैठ गये. तब पुलिस को बुलाना पड़ा. थाना प्रभारी रामसहाय सिंह ने यूनियन के लोगों की तहसीलदार से वार्ता कराकर मामले का पटाक्षेप कराया.
गौर करने वाली वात ये है कि यूनियन के लोग मर्यादित नहीं लग रहे थे.. उनकी भाषा शैली से ऐसा आभाष हो रहा था जैसे बे गुरुर से भरे हुए थे.और उसी तरह की अंगुली उठाकर बात कर रहे थे.जिलाध्यक्ष संजीब यादव से एस डी एम जसवंततनगर ने फोन पर वार्ता की तो माहौल कुछ गर्म हो गया. यूनियन के अन्य लोग नारे लगा रहे थे जो नहीं मानेगा झंडे से फिर वो मानेगा डंडे से.
किसान यूनियन के नेताओं में जिलाध्यक्ष संजीव यादव, किसान. सचिव चन्द्रदीप,तहसील अध्यक्ष रामऔतार यादव.उपाध्यक्ष मनोज कुमार,अरविन्द प्रताप अनार सिंह, सुरेशचंद्र,राजीब गुप्ता, दिनेशचंद्र,के अलावा सेकड़ों किसान मौजूद रहे.
Comments
Post a Comment