ब्यूरो संवाददाता
इटावा/जसवंतनगर : एस.पी.एस. ग्लोबल स्कूल जसवंतनगर इटावा में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया गया जिसमें परंपरा और रचनात्मकता का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के स्वागत और उनके सम्मान से हुई। महापर्व के इस अवसर पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ पूरा परिवेश राष्ट्रमयी हो गया। बच्चों ने देश प्रेम के से प्रेरित होकर अपने राष्ट्र के लिए मर मिटने वाले अमर शहीदों के अमर संस्मरण सुनाए साथ ही सभी बच्चों ने गंगा जमुनी तहजीब के साथ प्यार और भाईचारे से साथ रहने का सुंदर संदेश भी दिया।
कार्यक्रम में आर्मी गीत ओ देश मेरे , सुनो गौर से दुनिया वालों , स्किट एक्ट, स्कूल के बैंड द्वारा दी गई प्रस्तुति और पंजाबी भाँगड़ा ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। यह कार्यक्रम न केवल राष्ट्र की स्वतंत्रता का सम्मान करने वाला था बल्कि छात्र-छात्राओं के लिए अपनी कला और संस्कृति के माध्यम से देश प्रेम व्यक्त करने का एक मंच भी बना ।
इस अवसर पर विद्यालय के चेयर मैन विश्वनाथ सिंह यादव जी ने कहा कि आज के दिन के लिए की गई लाखों कुर्बानियाँ तभी साकार होगी जब हम शिक्षा एवं संस्कार से समृद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यह दिन हमारी उपलब्धियों का दिन है। आज जब हम स्वतंत्रता दिवस को मना रहे हैं तो ऐसे में विचारों और स्वच्छता की आजादी सर्वोपरि है। यह दिन उसको साकार करने का दिन है।
विद्यालय के सह प्रवन्धक पंआशुतोष यादव ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा इस स्वतंत्रता दिवस पर आइये हम अपनी स्वतंत्रता की महत्वता को समझे और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए और भी मेहनत करें। इसी के साथ मंच संचालय दुबे जी ने सभी आगंतुकों, अभिभावकों, बच्चों तथा मौजूद सभी अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर एस.पी.एस जी. आई के समस्त शिक्षक गण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment