संवाददाता ऋषिपाल सिंह
इटावा / जसवंतनगर : चौ० सुघर सिंह इंटर कॉलेज में आज राखी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। वैसे तो यह त्यौहार सोमवार, 19 अगस्त को सम्पूर्ण देश में मनाया जाएगा। रक्षाबंधन को 'राखी' के नाम से भी जाना जाता है, यह त्यौहार भाई-बहन के बीच के पवित्र रिश्ते व प्रेम का प्रतीक है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उसकी लंबी उम्र, धन, वैभव, उत्तम स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन की कामना करती हैं, जबकि भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं। साथ जो भाई-बहन एक साथ नहीं रहते है वह एक दूसरे को इस पावन पर्व के त्योहार की शुभाकमानाएं भेज कर त्यौहार मनाते है।
चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के प्रबंध निदेशक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख जसवंतनगर अनुज मोंटी यादव से हुई बात-चीत में उन्होंने कहा कि वह सम्पूर्ण क्षेत्र वासियों व देश के निवासियों को रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार पर शुभकामनाएं प्रेषित करते है यह त्यौहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है कॉलेज परिसर में इस प्रकार के कार्यक्रम इसलिए भी किये जाते है जिससे छात्रों में उनकी सभ्यता संस्कृति व नैतिकता का उत्तम विकास किया जा सके। आगे आने वाली पीढ़ियां हमारी सभ्यता को समझ कर उसे आगे लेकर जाए।
वर्तमान समय तकनीकि का समय है, जहां पहले त्यौहारो पर ग्रीटिंग कार्ड भेजे जाते थे लेकिन डिजिटल दौर में यह सब मोबाइल के माध्यम से कम समय में व आसानी से हो जाता है। इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य विशुन दयाल, गौरव भदौरिया समेत अन्य मौजूद रहे।
ADVERTISING ZONE :
"Admission Open for session "2024-25"
Courses being offered in the College –
Bachelor of Arts (B.A) -
(Subjects Available: Hindi Literature, English Literature, Political Science, Sociology, Economics, History & Education, Geography, Home Science)
Bachelor of Science
(B.Sc.) - Bio, Mathematics
& Computer Science
Bachelor of Commerce
(B.Com.)
Bachelor of Agriculture (B.Sc-AG)
Master of Arts -
(Subjects Available: English Literature, Political Science, Economics, Education, Home Science)"
Bachelor of Education
(B.Ed)
D.El.Ed (B.T.C)
For Further Details,
Please Contact:
Visit@: www.spsdc.net
E-mail: shivpalsingh_mahavidyalaya@yahoo.in, spsdcinfo@gmail.com
Comments
Post a Comment