संवाददाता, आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बंदरों और कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। शुक्रवार को विधिक सेवा कर्मी लालमन बाथम पर बंदरों ने हमला कर दिया और उनकी बाजू पर काट लिया। यह घटना सीएचसी के मेन गेट पर हुई।
विधिक सेवा कर्मी ने बताया कि वह सुबह 11 बजे स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को जागरूक करने पहुंचे थे, तभी बंदरों के एक झुंड ने उन पर हमला कर दिया। मौजूद लोगों ने बंदरों को भगाया और उनका उपचार कराया।
इसी बीच, प्रसूति वार्ड में एक आवारा कुत्ता घूमता मिला, जो नवजात बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता था। अस्पताल परिसर में प्रसूति भवन अलग से बनाया गया है और यहां हमेशा नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी रहती है, लेकिन कुत्ता ऊपरी मंजिल तक कैसे पहुंच गया, यह बड़ा सवाल है।
इस घटना से साबित होता है कि नवजात बच्चे कितने सुरक्षित हैं। अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से जिम्मेदारी से वंचित हो रहे हैं। जिम्मेदारों को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और अस्पताल परिसर को सुरक्षित बनाना चाहिए।
Comments
Post a Comment