संवाददाता आशीष कुमार इटावा,
जसवंतनगर के बस स्टैंड से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय और बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर अधिकारियों ने नगर भृमण कर लोगों को स्वतंत्रता के महत्व के बारे में बताया और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया।
तिरंगा यात्रा में उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत व तहसीलदार दिलीपकुमार, नायब तहसीलदार नेहा सचान,पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार, बरिष्ठ सभाषद राजीब यादव,समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और स्वतंत्रता दिवस के जश्न में भाग लिया। डीएम और एसएसपी ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और देश के लिए एकता और अखंडता के लिए काम करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डीएम ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की आजादी की लड़ाई में शहीद हुए वीरों को याद करने का दिन है। हमें उनके बलिदान को याद रखना चाहिए और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित होना चाहिए। "एसएसपी ने कहा, "स्वतंत्रता दिवस हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने के लिए प्रेरित करता है। हमें देश के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए और देश को आगे बढ़ाने में योगदान देना चाहिए। तिरंगा यात्रा में शामिल हुए लोगों ने स्वतंत्रता दिवस के जश्न में भाग लिया और देश के लिए एकता और अखंडता के लिए काम करने के लिए प्रेरित हुए।
Comments
Post a Comment