संवाददाता आशीष कुमार
इटावा / जसवंतनगर : में हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव और एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित निस्तारण किया, जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है।
मॉडल तहसील में आयोजित इस कार्यक्रम में राहुल गुप्ता ने मोहल्ला लुधपुरा में उनकी स्थिति निजी भूमि पर लोगो द्वारा अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। जिसे रोकने के लिए उन्होंने शिकायती पत्र दिया है। इसी तरह किसान यूनियन के नेता राम अवतार यादव ने हाइवे से ग्राम डुढहा जाने वाले मार्ग की जर्जर सड़क के किनारे जल निकासी न होने से सड़क में हो रहे गड्डों व किनारे जलभराव रहने से छोटे बड़े वाहन चलने में दिक्कतें आ रही है। किसानों को बहुत परेशानी हो रही है लिहाजा निर्माण व सड़क दुरुस्त की जाए।
हरकुपुरा निवासी रघुवीर सिंह राजपूत व धीरसिंह उर्फ़ मुन्नालाल ने जल भराबकी समस्या की शिकायत दी.बिजली विभाग व पुलिस विभाग की भी समस्याएंआई कुल मिलाकर 6 समस्याएं आईं, जिनमें से 2 का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। बाकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को सौंपकर समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए गए। इससे लोगों को अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, क्षेत्राधिकारी अधिकारी नागेंद्र चौबे, तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार नेहा सचान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध दिखे।
61ग्राम पंचायतों क़ो मिलाकर इस तहसील का निर्माण किया गया है. अगर प्रति ग्राम पंचायत से एक ही शिकायत आये तब भी 61शिकायतें हो जाती है.
कुल 6शिकायतों का आना ये दर्शाता है कि जनता का इन दिवसों से विश्वास उठ रहा है. उनका समाधान गुणबत्ता पूर्ण नहीं हो रहा है. अधिकारी और कर्मचारी अपने बचाब लायक ही समाधान कर लेते है और उनके मोबाईल पर समाधान का मैसेज भेज दिया जाता है. कितने किसान ऐसे है जो इस ऐप क़ो खोल सकते है. बस बे लोग अपनी नियति ही ऐसी ही है मानकर चुप रहते है. ज़ब उनकी समस्या जस की तस ही बनी हुई है तो वो अगले दिवसों से दूरी बना लेता है. इसलिए तहसील दिवसों में शिकायतों का ग्राफ गिर रहा है.
फील्ड के लोग तो फील्ड पर ही समाधान चाहते है. जिस तरह से वो एक कागज पर लिखकर अपनी शिकायत देता है. उसी तरह से उसकी समस्या किस तरह से हल की गईं है उसको हार्ड कॉपी उपलब्ध कराई जानी चाहिए.
Comments
Post a Comment