Skip to main content

Etawah News: हजारों की संख्या में बहुजनों ने डी.एम कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो संवाददाता 

इटावा : 1 अगस्त को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति को संविधान प्रदत्त आरक्षण की मूल भावना के विरुद्ध दिए गए निर्णय को लेकर भारत बंद का मिला जुला असर जिले में भी देखने को मिला।  आज अनुसूचित जाति और जनजाति के आरक्षण में वर्गीकरण को लेकर 21 अगस्त को भारत बंद का कई राजनीतिक एवं गैर राजनीतिक संगठनों ने भारत बंद का आवाहन किया था जिसके चलते आज जनपद इटावा में बहुजन समाज पार्टी, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी, समाजवादी पार्टी, आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, सहित कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने इकट्ठा होकर राष्ट्रपति को संबोधित यापन जिलाधिकारी को सौपा।

जिसमें संगठनों की मांग है कि जिस तरह से आरक्षण को वर्गीकरण का सहारा लेकर तोड़ने का कार्य किया जा रहा है इसमें यह हमारे आरक्षण पर सीधा कुठाराघात किया जा रहा है। आरक्षण को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सत्ता रूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कई राजनीतिक पार्टी और संगठनों ने आरोप लगाए हैं कि वह राजनीति के तहत आरक्षण को खत्म करने का षड्यंत्र कर रहे हैं।

जिस तरह से संविधान में आरक्षण को वरीयता दी गई है दलित समाज में दबे कुचले लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य और नौकरियों में आरक्षण के सहारे सामानता मिल रही है उसको तोड़ने का कार्य किया जा रहा है। संगठनों ने मांग की है कि जिस तरह से आरक्षण संविधान के तहत चल रहा है इसी तरह से लागू किया जाना चाहिए। इटावा में कचहरी पहुंचकर हजारों की संख्या में लोगों ने धरना प्रदर्शन कर पूरे शहर में जुलूस निकाला और डीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डी एम को सौपा।


आरक्षण को लेकर बहुजन संगठनों ने दिया ज्ञापन

संवाददाता आशीष कुमार इटावा,

इटावा।  1 अगस्त को माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति को संविधान प्रदत्त आरक्षण की मूल भावना के विरुद्ध दिए गए निर्णय को लेकर आज समाजवादी पार्टी ,बहुजन समाज पार्टी भीम आर्मी ,आजाद समाज पार्टी ,अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी, कल्याण एसोसिएशन, प्रेम सदभाव इंसानी भाईचारा समिति , बहुजन बोधि समाज संघर्ष समिति रमाबाई, अंबेडकर महिला एसोसिएशन,आल इंडिया डा.अंबेडकर , द बुद्धिष्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया (भारतीय)बौद्ध महासभा के तत्वाधान में महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार एवं माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली संबंधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया गया ।जिसमें उक्त निर्णय को संविधान संशोधन कर निरस्त किए1 जाने की मांग की गई।  ज्ञापन देने वालों में श्रीमती किरण गौतम,श्रीमती विजेता बौद्ध ,कान्ति राव , गीता निगम, के साथ इं. पंकज, जगदीश नारायण, धनीराम दोहरे,मास्टर खेमानन्द बौद्धाचार्य, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रशांत गौतम, आसपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश आजाद ,अभिषेक आजाद ,हर्ष चौधरी ,देवराज आजाद ,इंसानी भाईचारा समिति समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई,नरेश बौद्ध,सतीश निगम , रामनरेश आजाद,शीलू दोहरे तथा कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक , राष्ट्रीय सुरक्षा समिति के  खादिम अब्बास, की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीं। प्रदर्शनकारियो का जुलूस अंबेडकर पार्क बुद्धविहार से प्रारंभ हुआ और नारे बाजी के साथ कचहरी परिसर में इन नारों के साथ ,आरक्षण कोई भीख नहीं , ये अधिकार हमारा हैं ।

दलित पिछड़ों करो विचार, कब तक सहोगे अत्याचार 

1 अगस्त के फैसले को, वापस लो वापस लो, ये बटवारा नहीं चलेगा नही,चलेगा नही चलेगा, 

समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित भारत बंद आंदोलन का जिलाध्यक्ष  प्रदीप शाक्य बबलू , इटावा सांसद  जितेंद्र दोहरे , के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन का समर्थन किया ।गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री वीरू भदौरिया जी, पूर्व मंत्री श्री अशोक यादव जी , पूर्व प्रत्याशी  सर्वेश शाक्य जी, विमलेश दोहरे जी,केके यादव, ब्रजेन्द्र यादव, उदयभान सिंह यादव, चन्दगीराम यादव जी, भारत सिंह यादव, के पी. शाक्य,  महिला सभा जिलाध्यक्ष सीमा यादव,रेनू यादव,अनवार हुसैन, चच्चू शुक्ला,उपदेश मिश्रा, जसकरन कठेरिया,  विकाश गुप्ता उर्फ विक्की गुप्ता, अब्दुल अंसारी, प्रवीन कुशवाहा, राकेश यादव, रवि यादव विधायक, नरेंद्र पाल, किशन यादव, फरहान शकील, scst प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रुपेश कठेरिया,  डा o संतोष राठौर, अविनाश कुशवाहा, रोहित श्रीवास्तव अबधेश सबिता, नितिन यादव, एड o राजू यादव, फरियाद भारती, हाकिम सिंह, कमलेश चंद्र, जयवीर सिंह, महेश चंद्र, संजय कुमार, राजेंद्र निराला, एम. एस, मुस्तकीम, रामबाबू यादव,प्रदीप सोनी, अमित शंखवार, सर्वेश जोशी, प्रदीप यादव, आसिफ मेव, रेशु चौधरी, अंकुर यादव,कमलेश कुमार, पप्पू यादव, शिवम् यादव, अनुपम यादव, पिंकू यादव, प्रिंस यादव, रंजीत कुमार, असलम अंसारी, हिमांशु राठौर, गोविन्द यादव चकरनगर, नरेंद्र प्रताप,  कठेरिया, नरेंद्र यादव, सुनील यादव, गिरेंद्र यादव, अबधपाल आदि पार्टी  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए हुए।



बसपा-भीम आर्मी समेत अन्य संगठनों ने रैली निकाली। आरक्षण को लेकर किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया।

आशीष कुमार इटावा,

जसवंतनगर: कचौरा मार्ग पर नहर पुल से बसपा-भीम आर्मी समेत अन्य संगठनों ने रैली निकाली। आरक्षण को लेकर किया सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया।

विभिन्न संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने की इजाजत देने के फैसले के विरोध में रैली निकाली। रैली में प्रदर्शन में आरक्षण के इस मामले पर अनुसूचित जाति व जनजाति से संबंधित संगठनों में रोष व्याप्त है। बसपा, भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी, बहुजन एकता संघर्ष समिति आदि संगठनों ने नाराजगी जताई है। रैली में बहुजन समाज पार्टी, भीम आर्मी, चंद्रशेखर रावण आदि संगठनों के पदाधिकारी व सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं पर समाजवादी पार्टी ने भी बंद को समर्थन दिया है। प्रदर्शनकारियों ने जसवंतनगर के कचौरा मार्ग पर स्थित भोगनीपुर नहर पुल से रैली निकाली, जो नारे लगाते हुए सदर बाजार होते हुए बस स्टैंड चौराहे तक पहुंची। उसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों ने इटावा मुख्यालय पर पहुंच कर राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र को ज्ञापन के रूप में दिया और फैसले को वापस लेने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट के इस फैसले को दलित और आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया। इस दौरान अनिल चौधरी, सरदार हेत सिंह, सोनू, डा. धर्मेंद्र कुमार, दिलीप कुमार पेंटर, अरुण बौद्ध, अनुराग जाटव, मोहम्मद हासिम खान, नागेंद्र सिंह, अमरपाल शोला, मोहित जाटव, राकेश कठेरिया, विद्या प्रकाश निगम, लकी जाटव, रुद्र प्रताप सिंह, मिट्ठू, पुजारी, बेताल राज, कुलदीप अटल बिहारी बेताल सिंह राज कुलदीप, श्री कृष्णा निगम, जितेंद्र, रविंद्र सिंह, सोनू, सुनील कुमार आदि भारी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

Etawah News: शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में हुआ ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा : शिवपाल सिंह पी.जी. कॉलेज में ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्रबंधक श्रीमती सीमा यादव जी एवंं सह प्रबंधक श्रीमती दिव्या यादव जी ने दीप प्रज्वलित कर किया।  ड्राइंग व क्राफ्ट प्रतियोगिता में बीए, बीएससी, बीएससी कृषि, बीकॉम, एम. ए., बी. एड. की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी छात्र छात्राओं ने अपनी अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाया। एक से बढ़कर एक प्रतिभा निकलकर सामने आई, बहुत ही मनमोहक तरीके की ड्राइंग व क्राफ्ट की गई। छात्राओं द्वारा अनेकानेक प्रकार की नई-नई डिजाइन प्रदर्शित की गई। कॉलेज कल्चरल कमेटी द्वारा सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को चयनित किया गया। कॉलेज कल्चरल कमेटी ने कहा कि प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा।  पोस्टर (ड्राइंग) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- साधना बी.ए.-तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय पुरस्कार- ईशा कुमारी बी.ए.-प्रथम सेमेस्टर एवं तृतीय पु...

Etawah News: एसपीएस ग्लोबल स्कूल को मिली सीनियर सेकेंडरी कॉलेज की मान्यता।

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवंतनगर : आगामी शैक्षणिक सत्र से नगर को एक और सीनियर सेकेंडरी कॉलेज मिलेगा। इस कॉलेज को सीबीएसई बोर्ड से सीनियर सेकेंडरी कक्षाएं संचालित करने की मान्यता मिल गई है। एसपीएस ग्लोबल सीनियर सेकेंडरी कॉलेज के डायरेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने बताया कि नगर के बच्चों को आधुनिक पद्धति से गुणवत्तापरक शिक्षा देने के उद्देश्य से हमारे बाबा महावीर सिंह यादव और पिताजी शिवपाल सिंह यादव ने अंग्रेजी माध्यम के कॉलेज की स्थापना की थी।ताकि यहां के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े।आगामी शैक्षणिक सत्र 2025- 26 से सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं में भी छात्र-छात्राओं के प्रवेश इस कॉलेज में प्रारंभ हो जाएंगे।अभी तक यह स्कूल जूनियर हाईस्कूल तक ही संचालित हो रहा था।  हायर सेकेंडरी कक्षाएं प्रारंभ होने से नगर व आस पास क्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को एडमिशन के लिए इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें अनुशासित आधुनिक पद्धति से रोजगार परक शिक्षा के लिए यह कॉलेज एक नया माध्यम बनेगा। इस कॉलेज में शिक्षा खेलकूद एवं स्वस्थ मनोर...

Etawah News : शिवपाल सिंह पीजी कॉलेज में हुआ रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन

ब्यूरो संवाददाता  इटावा/जसवन्तनगर : शिवपाल सिंह पी जी कॉलेज कैस्त जसवन्तनगर इटावा में धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली बनाओ द्वीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मकता, कला कौशल और भारतीय परंपराओं के प्रति रुचि को बढ़ावा देना था। प्रतियोगिता का प्रारंभ कॉलेज के प्रबंधक श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह उर्फ सोनू यादव जी ने द्वीप प्रज्वलन और मां लक्ष्मी की वंदना के साथ कराया। छात्राओं ने रंग-बिरंगे फूलों, रंगों और दीयों का उपयोग कर सुंदर और आकर्षक रंगोलियां बनाईं।    कॉलेज के विभिन्न वर्गों के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। निर्णायक मंडल ने रचनात्मकता, सौंदर्य और विषय की प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति प्रेम को प्रोत्साहित करते हैं और उनकी प्रतिभा को निखारते हैं। इस कार्यक्रम का संच...