Etawah News : एसडीएम ने दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के निर्देश दिए, 12 व 13 सितंबर को लगेगा दिव्यांग शिविर
संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर : तहसील सभागार में एसडीएम कुमार सत्यम जीत की अध्यक्षता में तहसीलदार, नायव तहसीलदार शहरी तथा क्षेत्रीय लेखपालो , की एक बैठक आहूत की गई। जिसमे दिव्यांगजनो को मिलने वाले उपकरणों की जानकारी देते हुए उनके आय जात तथा अन्य प्रमाण पत्रो को बनाने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने बताया कि दिव्याग चिन्हांकन हेतु बंचित न रह जाये, तथा निर्धन वर्ग के ऐसे दिव्यांगजन जिनकी वार्षिक आय 46080 है उनको दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से उनके दैनिक क्रियाकलापों को सुगम्य बनाने के उद्देश्य से निशुल्क कृत्यम अंग/ सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के लिए 12 व 13 सितंबर को विकासखंड सभागार में चिन्हांकन शिविर आयोजित होगा। उसके लिए आए जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु दिव्यांगजनों को आवश्यकता पड़ेगी जो प्रार्थना पत्र आये उन प्रमाण पत्रों की जांच कर उन्हें तुरंत निर्गत कर दें जिसके लिए उन्होंने अपने अधीनस्थों जिससे किसी भी दिव्यांग को परेशानी न हो ।
उन्होंने आगे कहा कि पात्र लाभार्थियों को उनकी शारीरिक क्षमता के अनुसार कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण जैसे ट्राई साइकिल , व्हीलचेयर ,बैसाखी ,कान की मशीन ,ब्लाइंड स्टिक ,वॉकर, एमआर किट, सीपी किट आदि की संतुती की जाएगी। चिन्हाकन के उपरांत एक माह के अंतराल में इन उपकरणों को निशुल्क दिव्यांगजन को शिविर के माध्यम से उपलब्ध कराया। इस बैठक में तहसीलदार दिलीप कुमार नायब तहसीलदार नेहा सचान तथा क्षेत्रीय लेखपालमौजूद रहे।
Comments
Post a Comment