संवाददाता ऋषिपाल सिंह
इटावा/ बसरेहर- उत्तर भारत में एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश व तेज हवाओं से फसलों का काफी नुकसान हुआ है जिसमे सबसे ज्यादा हानि बाजारे की फसल व सब्जियों को हो रही है, किसान आसमान की तरफ टकटकी लगाकर देख रहे है कि यह बारिश कब बंद होगी, लेकिन बारिश है कि जाने का नाम नहीं ले रही है ग्रामीण आँचल में कई कच्चे मकान जमींदोज हो जाने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके है, कई लोग घायल हुए है।
विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो जाने से जन सम्पर्क टूट चुका है। वहीं विकासखंड बसरेहर के कई गाँवों में विद्युत पोल टूट जाने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है जिसमें अकबरपुर, राहिन, बादरीपूठ, शेखुपुर जखौली, नगला हर्राय, खड्कौली समेत दर्जन भर गाँवों में विद्युत पोल टूट चुके है। कहीं तो तेज हवा से पेड़ों के टूटने से विद्युत पोल टूटे है तो कहीं अत्यधिक जल भराव के चलते विद्युत पोल ट्रांसफर समेत ज़मींदोज़ हो गये है विद्युत विभाग को अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर कहीं विद्युत आपूर्ती बहाल हो सकेगी।
जिलाधिकारी इटावा अवनीश राय ने इस आपदा की घड़ी में जनपद के आपदा कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर जारी किये है इन नम्बरों पर किसी भी आपात स्थिति के लिए तत्काल सहायता हेतु सम्पर्क किया जा सकता है।
05688 250077
05688 297204
टोल फ्री 1077
Comments
Post a Comment