ब्यूरो संवाददाता
इटावा : दशलक्षण पर्व के अंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म के साथ दिगंबर जैन धर्म का सबसे बड़ा पर्व अनंत चतुर्दशी को भक्ति भाव एवं हसोलस के साथ मनाया गया नगर के नशियां जी जैन मंदिर कुनेरा चंबल तट सहित समस्त जिनालयों में भगवान बांसपूज को लाडू समर्पित किया गया प्रातः 5: बजे से ही नगर के समस्त जनालयों में बच्चे बड़े एवं नौजवानों ने भगवान की आराधना करते हुए लालपुरा वरहीपुरा पंसारी टोला करनपुरा डंडा छपैटी सरायशेख नयाशहर कटरा स्थित जैन मंदिरों में वंदना की
नगर से तीन किमी दूर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र नशियां जी पर प्रात 6 बजे भगवान पार्श्वनाथ सहित समस्त प्रतिमाओं का जलाभिषेक के साथ संगीत में नित्य पाठ पूजन किया गया नशियां जी अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार महामंत्री धर्मेंद्र जैन कोषाध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन मेजर सहकोषाध्यक्ष नवनीत जैन महावीर जैन कमबोद जैन सुबोध जैन जयप्रकाश जैन पुजारी एवं श्रद्धालुओं द्वारा भगवान बांसपुंज को धूमधाम से निर्वाण लाडू समर्पित किया गया
लालपुर स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में संगीत में पूजन पाठ के आयोजन के उपरांत महेश चंद जैन देवेंद्र जैन सहित श्रद्धालुओं ने लाडू चढ़ाया नया शहर जैन मंदिर पर दस दिन से चल रहे नवग्रह विधान का समापन धूमधाम से पंडित महेंद्र कुमार जैन ने मंत्र उच्चारण के साथ संपन्न कराया दिगंबर जैन विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुदर्शन जैन जिला अध्यक्ष अजीत जैन बाबू सहित श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा आराधना की नशियां जी जैन मंदिर कै अध्यक्ष संजू जैन ने कहां नशियां जी पर जलधारा मेला महोत्सव कल धूमधाम से मनाया जाएगा।
Comments
Post a Comment