संवाददाता,आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर : मूसलाधार बारिश से जैन बाजार में एक बंद पड़ा का मकान छज्जा लोहे की टीन सहित भरभराकर एकाएक गिर गया जिसमें कस्बे के हाफिज फरान,सुल्तान दोनो लोग मुख्य बाजार से बाइक से अपने घर जा रहे थे,कि अचानक जैन मुहल्ला लोहा मंडी में स्थित एक मकान का छज्जा अचानक गिर गया जिसमें दोनो लोग गंभीर घायल हो गए।जिनको आनन फानन में सैफई इलाज के लिए भेजा गया जिनका इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया जा रहा है।
घटना की सूचना पर उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे,तहसीलदार दिलीप कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ,कस्बा इंचार्ज राजकुमार ने मौके का मुआयना किया,उपस्थित लोगों ने कई और जर्जर मकान होने की बात की बात बतायी उक्क्त मकानों का निरीक्षण करते हुए उपजिलाधिकारी ने मकान मालिकों को जल्द जर्जर मकानों को गिराए जाने को कहा, साथ ही पालिका कर्मी को आदेशित किया कि जल्द ऐसे जर्जर मकानों के सामने यह मकान जर्जर है। इसके नीचे खड़े न हो। नोटिस बोर्ड लगाकर चस्पा किया जाए
खबर लिखे जाने तक पालिका द्वारा मकान से गिरे मलबे को साफ करने का काम सफाई नायक रामसिया के नेतृत्व में चलाया जा रहा था।
इस दौरान पंसारी बाजार में एसडीएम से दुकानों में बरसात का पानी आना,साथ ही गंदी पड़ी नालियों को साफ कराने के सम्बंध में दुकानदारो ने शिकायत की जिस पर उपजिलाधिकारी ने साफ सफाई के लिए आसवक्त किया व नालियों के संबंध में दुकान के आगे लगे अतिक्रमण हटाने की बात की जिससे कि नाली साफ रहे।
Comments
Post a Comment