ब्यूरो संवाददाता
इटावा : बुढ़वा मंगल के पर्व पर आज पूरे देश में प्रसिद्ध पिलुआ हनुमान मंदिर पर भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। दिन में भारी बारिश के बावजूद पिलुआ महावीर के दर्शनों के लिए सोमवार की रात्रि से मंगलवार को देर रात तक लोगों का तांता लगा रहा। मंदिर प्रबंधन एवं प्रशासन व पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते हनुमान भक्तों ने सुविधापूर्ण निर्विघ्न दर्शन किए।
मंदिर के महंत श्री हर भजन दास महाराज ने निर्देशन में मंदिर के सेवादारों की टीम ने बेरीकेटिंग लगाकर श्रद्धालुओं को सुविधाजनक दर्शन कराए। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एडीएम अभिनव रंजन श्रीवास्तव, एसपी सिटी अभयनाथ त्रिपाठी, सीओ सिटी और अन्य पुलिसकर्मी पूरी तरह मुस्तैद रहकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते रहे, जिससे कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
पर्व पर मंदिर में प्रातः काल हवन हुआ। दंगल में पहलवानों ने कुश्ती के जोर आजमाए। मेले में लोगों ने खूब खरीदारी भी की। इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ।
Comments
Post a Comment