संवाददाता : ऋषिपाल सिंह
जसवन्तनगर / इटावा : शिक्षा के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित करने वाला एक मात्र शिक्षण संस्थान चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी अब ऑटोनोमस कॉलेज के नाम से जाना जायेगा। चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के प्रबंध निदेशक श्री अनुज मोंटी यादव जी ने आज पत्रकारों से हुई बातचीत में बताया कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत बड़ी खुशी व हर्षोल्लास का दिन है महाविद्यालय को ऑटोनोमस (स्वशासी) का दर्जा मिला है जिससे क्षेत्र के छात्रों को लाभ मिलेगा अब वह अपने जिले में रहकर अपने सपनो को साकार कर सकेंगे।
चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स परिवार के लिए बहुत ही प्रसन्नता व गौरव का क्षण है। संस्थान को, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर का पहला ऑटोनोमस कॉलेज होने का दर्जा मिला है जो स्ववित्त पोषित रूप में संचालित है साथ ही उत्तर प्रदेश का पहला नॉन मेडिकल व नॉन इंजीनियरिंग कॉलेज है जो ऑटोनोमस हुआ है। चौ० सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूटशन्स के निदेशक डॉ संदीप पाण्डेय जी ने महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन महाविद्यालय परिवार के लिए उत्सव का दिवस है, यह सब संस्थान के प्रबंध निदेशक की दूरदर्शी सोच, कौशल, लगन, व संस्थान के प्रति समर्पण के द्वारा ही संभव हो सका है कि आज हमारा संस्थान ऑटोनोमस जैसी उपलब्धि प्राप्त कर सका है।
इस मौके पर प्रबंध समिति से श्री अशांक यादव 'हनी' चौ० सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव जी, चौ० सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रदीप कुमार जी, चौ० सुघर सिंह नर्सिंग एवं पैरामिडल कॉलेज की निदेशक डॉ रीमा शर्मा जी समेत समस्त कॉलेज स्टॉफ उपस्थित रहा।
Comments
Post a Comment