ब्यूरो संवाददाता
इटावा : बैठक में शिक्षकों को अवगत कराया कि आगामी दिनांक 22 अक्टूबर 2024 दिन मंगलवार को प्रांतीय आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली, चिकित्सीय सुविधा दिलाने, आठवे वेतन आयोग के गठन किए जाने, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण, वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाए जाने,महंगाई भत्ता की बढ़ोतरी एवं बोनस की घोषणा किए जाने सहित अन्य विभिन्न मांगों को लेकर एक विशाल चेतावनी धरना माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें जनपद की कार्यकारिणी एवं समस्त विद्यालयों से शिक्षक साथी व बहनें के अधिक से संख्या में प्रतिभाग करने की अपील प्रांतीय संयोजक संरक्षण समिति श्रीनारायण द्विवेदी एवं प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे द्वारा की गई।
ऑनलाइन बैठक में हुए निर्णय के आधार पर शिक्षकों की मांग पर जिला मंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी एवं अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान द्वारा जिला प्रशासन से दीपावली के पर्व को देखते हुए यह मांग की गई कि जैसा कि सर्वविदित हैं इस माह के अंत में दीपावली का पर्व पड़ रहा है। अतः कम से कम 5 दिन पूर्व जनपद के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को वेतन दिलाए जाने के लिए जिला प्रशासन अपने स्तर से आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें ताकि सभी शिक्षक साथी, बहने एवं कर्मचारी इस त्यौहार को हंसी खुशी से अपने परिवार के साथ मना सके।
इस बैठक में अवधेश मिश्रा, राजेश सिंह, सुधीर दुबे, आशुतोष तिवारी, शैलेन्द्र कुमार, दयानिधि चौबे, हरेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, विनय पटेल, अजय कुमार, इरशाद अहमद, राम नरेश सिंह, बबीता सिंह, अवनी चौहान, वन्दना दुबे सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित रहे।
Comments
Post a Comment