Etawah News: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई जी प्रतिमा में त्रुटियों सुधारने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।
संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा / इटावा के डी.एम. चौराहे पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई जी की वर्तमान में प्रतिमा के नीचे लिखित उनकी कविताओं के कुछ अंश में कुछ त्रुटियां प्रतीत हो रही है, जिनसे उनके मूल विचार और भावनाओ का सही विश्लेषण नहीं हो पा रहा है।
इसके अतिरिक्त अटल जी के प्रतिमा को हाथ जोड़े मुद्रा में प्रस्तुत किया गया है जिससे उनकी वास्तविक शख्सियत और जीवंतता को पूर्ण रूप से प्रस्तुत नहीं करती है अटल जी का इटावा में ननिहाल है, इसलिए हम सब चाहते है की जल्द ही अटल जी की प्रतिमा को सही रूप में प्रस्तुत किया जाए और उनकी पंक्तियों को सुधार कर जल्द ही उनका माल्यार्पण कर डी.एम चौराहा को अटल चौक का नाम देकर प्रस्तुत किया जाए। जिलाधिकारी अवनीश राय जी ने आश्वासन दिया है कि सभी त्रुटियों को जल्द सुधार कर हम प्रतिमा को सही रूप देकर अटल चौक का नाम देंगे और कहा जो भी सहयोग करना चाहते है तो हम सरकारी खाता सार्वजनिक करेंगे जिससे की इटावा के निवासी अपना सहयोग कर सके।
ज्ञापन में साथ रहे मयंक भदौरिया,विशाल चौहान,अंशुमान वर्मा, दीपक राजपूत,अक्षय द्विवेदी,विहान , आशु यादव,अंकुर दयाल,नितिन यादव, एड अभय भदौरिया , ऋतिक कठेरिया , धर्मेंद्र दुबे समेत अन्य बड़ी संख्या में लोग रहे।
Comments
Post a Comment